Advertisement

पीएम मोदी आज शाम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जलियांवाला बाग स्मारक के नवीनीकृत परिसर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे

Prime Minister Narendra Modi

Share
Advertisement

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज शाम 6 बजकर 25 मिनट पर वीडियो कॉन्फ्रेंस (video conference) के माध्यम से पंजाब (Punjab) में अमृतसर (Amritsar) में नवीनीकृत जलियांवाला बाग (Jallianwala Bagh) स्मारक राष्ट्र को समर्पित करेंगे।साथ ही वे स्मारक के निकट विकसित संग्रहालय दीर्घाओं का उद्घाटन भी करेंगे। बता दें कि इस कार्यक्रम के जरिए स्मारक परिसर को उन्नत बनाने के लिए सरकार की विभिन्न विकास गतिविधियों को प्रदर्शित किया जाएगा।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम के अवसर पर केंद्रीय संस्कृति मंत्री, केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री, संस्कृति राज्यमंत्री, पंजाब के राज्यपाल और मुख्यमंत्री, हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, पंजाब के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसद, राष्ट्रीय स्मारक न्यास सहित जलियांवाला बाग के सदस्य और वहां के तमाम गणमान्य व्यक्ति भी इसमें मौजूद होंगे।

मालूम हो कि, इनमें ऑडियो-विजुअल (audio-visual) तकनीक का समुचित उपयोग किया जाएगा है। साथ ही जलियावाला बाग (Jallianwala Bagh) में 13 अप्रैल 1919 को हुई घटनाओं को प्रदर्शित करने के लिए एक लाइट एंड साउंड शो की भी व्‍यवस्‍था की गई है। इसके अलावा इस परिसर में कई विकास कार्य किए गये हैं। जिसमें पंजाब (Punjab) की स्थानीय स्थापत्य शैली का पूरा ध्‍यान रखा गया है।

वहीं, शहीदी कुएं की मरम्मत की भी गई है और नए सिरे से पुनर्जीवित किया गया है। साथ में वहां जलियांवाला बाग के बीच में स्थित ज्योति स्मारक की भी मरम्मत व जीर्णोद्धार किया गया है। और आसपास के बाग-बगीचों को सुशोभित किया गया है और रास्तों को चौड़ा किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *