कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी, बोले- टुकड़े-टुकड़े गैंग की सरगना बन गई है कांग्रेस

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसे। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी टुकड़े-टुकड़े गैंग की सरगना बन गई है। इससे प्रतीत होता है कि विभाजनकारी राजनीति उसके डीएनए में है।
लोकसभा में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि दलीय भावना और राजनीति के कारण कुछ लोग देश और राष्ट्रीय हितों की अवहेलना कर देश में विभाजन पैदा करने का कुचक्र रच रहे हैं, जिसका खमियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरा होने के अमृत काल में पूरे देश को एकजुट रहकर सामूहिक प्रयासों से चुनौतियों का सामना करने के लिए संकल्पबद्ध होना चाहिए लेकिन दुर्भाग्य है कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेता देश की विकास यात्रा और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी आज देश में अंग्रेजों की नीति का अनुसरण करते हुए फूट डालो और राज करो के रवैए पर चल रही है। लगता है कि कांग्रेस ने तय कर लिया है कि उसे अगले 100 साल तक सत्ता में नहीं आना है।
धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का आरंभ करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सभी आरोपों का पीएम मोदी ने खंडन किया। हालांकि इस दौरान पीएम मोदी ने एक बार भी राहुल गांधी का नाम नहीं लिया। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर विघटनकारी रवैया अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस पार्टी की सस्ता में आने की इच्छाशक्ति खत्म हो गई है। यही कारण है कि वह इस नीति पर चल रही है कि जब कुछ मिलने वाला नहीं है तो कम से कम काम तो बिगाड़ दो।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अंग्रेज चले गए लेकिन उनकी फूट करो और राज करो को कांग्रेस ने अपना चरित्र बना लिया है। विपक्ष के नेता जमीनी हकीकत और जड़ों से कटे हुए लोग हैं। यदि कोई उन्हें सच्चाई का आईना दिखाता है तो वह आईना ही तोड़ देने पर आमादा हो जाते हैं।