Advertisement

PM मोदी का इंडी गठबंधन पर तंज, बोले… बैलेट पेपर के बहाने दशकों तक देश को लूटा, आज उनके सपने चूर-चूर

PM MODI in ARARIYA

PM MODI in ARARIYA

Share
Advertisement

PM MODI in ARARIYA: बिहार के अररिया में फारबिसंगज हवाई अड्डे के मैदान पर पहुंचे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की. वहीं इस दौरान उन्होंने ईवीएम पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए विपक्षी दलों को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि इन्होंने दशकों तक बैलेट पेपर के बहाने जनता के अधिकार को छीना है. वहीं उन्होंने कहा कांग्रेस और आरजेडी को जनता से माफी मांगनी चाहिए.

Advertisement

अररिया प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, आज दूसरे चरण का मतदान भी चल रहा है. यह लोकतंत्र का महापर्व है। सभी मतदाताओं से, विशेषकर युवा मतदाताओं से मेरी अपील है कि मतदान करने अवश्य जाएं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, RJD, कांग्रेस के INDI गठबंधन को न देश के संविधान की परवाह है और न ही लोकतंत्र की परवाह है। ये वह लोग हैं जिन्होंने दशकों तक बैलट पेपर के बहाने गरीबों का अधिकार छीना। पोलिंग बूथ, बैलट पेपर लूट लिए जाते थे. दलितों और गरीबों को डंडे के बल पर वोट डालने से रोका जाता था. जब गरीबों को EVM की ताकत मिली है तो चुनाव के दिन लूट करने वालों से बर्दाश्त नहीं हो रहा था. इसलिए वे EVM को हटाना चाहते हैं. लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट ने मतपेटियों को लूटने इरादा रखने वालों को ऐसा गहरा झटका दिया है कि उनके सारे सपने चूर-चूर हो गए.

उन्होंने कहा, आज राजनीति की दो मुख्य धाराएं बन गई हैं. एक धारा भाजपा और NDA की है. जिसका मकसद देश के लोगों को सशक्त करना. हर लाभार्थी के दरवाज़े तक लाभ पहुंचाना है। वहीं, INDI गठबंधन का मकसद है देश के लोगों से उनका हक छीनना और खुद की तिजोरी भरना। कांग्रेस और RJD ने बिहार के लोगों को विकास के लिए तरसा कर रखा था. यही जंगलराज के दिनों का हाल था.

प्रधानमंत्री ने कहा, इन्होंने(कांग्रेस) यहां तक झूठ फैलाया कि कभी डॉ. मनमोहन सिंह ने ऐसा कहा ही नहीं था कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है। लेकिन आज डॉ. मनमोहन सिंह का एक और पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें वे वही कह रहे हैं कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है। यह वीडियो सामने के बाद कांग्रेस और उनके पूरे इकोसिस्टम को जैसे सांप सूंघ गया है. वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. इन्होंने दशकों तक लूट की और जनता को उनके हक से वंचित रखा.

सभा में फारबिसगंज, अररिया से बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह, सुपौल से JDU प्रत्याशी दिलेश्वर कामत भी मौजूद रहे.

पीएम मोदी के भाषण की प्रमुख बातें

  • अहाँ सब के गोर लागय छी से किया अभिवादन.
  • आपके कर्ज को उतारने के लिए मैं और ज्यादा मेहनत करुँगा, तीसरे टर्म में देश और ज्यादा बड़े फैसले लेने वाला है.
  • दूसरे चरण का आज मतदान चल रहा है,युवा वोटर्स से वोट की अपील.
  • विपरीत स्थिति में लोकतंत्र मजबूत करने के लिए वोट देना चाहिए.
  • हर पोलिंग बूथ पर उत्सव मनाते हुए बूथ पर वोट देने जाना चाहिए.
  • भारत दुनिया की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनने चल पड़ा है.
  • इंडी गठबंधन को लोकतंत्र की परवाह नहीं, ये लोग दशको तक बैलट पेपर के नाम पर लूट करते थे. गरीबों को घर से बाहर निकलने नहीं दिया जाता था.
  • EVM की ताकत अमलोगों तक पहुंची तो इन लोगों से बर्दाश्त नहीं हो रहा, वो लोग कहते हैं बटन दबाने वाले खेल को खत्म करो
  • सुप्रीम कोर्ट ने मतपेटियों को लूटने वालों के सपने को चूर चूर किया.
  • बैलट पेपर का दिन वापस कभी नहीं आएगा-सुप्रीम कोर्ट
  • सुप्रीम कोर्ट ने इनलोगो को कड़ा तमाचा मारा है कि अब वो मुँह नहीं दिखा पाएंगे.
  • पीएम ने लोकतंत्र जिन्दाबाद के लगवाए नारे, बाबा साहब अम्बेडकर जिंदाबाद के नारे लगाए और लगवाए.
  • कांग्रेस और आरजेडी दोनों ने बिहार के लोगों को विकास के लिए तरसा दिया है. दोनों पार्टी ने बिहार की जनता पर अत्याचार किया है. नौकरी छीन लो, गाड़ी छीन लो, अपहरण करवा दो. यही कांग्रेस और आरजेडी के शासन का तरीका था. सीएम नीतीश कुमार ने ऐसे में बिहार को जंगल राज से बाहर निकाला है.
  • बिहार के लोगों ने 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक डायरेक्ट बेनिफिट प्राप्त किया. सीधे खाते में गए पैसे.
  • अररिया और सुपौल के किसानों के खाते में एक हजार करोड़ गए हैं. दोनों जिलों में गरीबों को 3 लाख पक्के घर मिले हैं.
  • नल से जल, टॉयलेट, मुफ्त राशन योजना, आयुष्मान कार्ड आदि योजनाओं के बारे में बताया.
  • मै भी सामान्य परिवार में जिया, इसलिए मुझे पता है कि दुःख क्या होता है, स्वास्थ्य को हमारी सरकार ने प्रमुखता दी है.
  • इस बेटे का दिल्ली में बैठने का क्या मतलब, अगर गरीब का बेटा दिल्ली में बैठा है तो हर माँ मेरी माँ है. उसके दर्द और स्वास्थ्य की चिंता ये बेटा करेगा.

    रिपोर्टः नारायण कुमार यादव, संवाददाता, अररिया, बिहार

यह भी पढ़ें: बिहार में बीजेपी नेताओं के बोल: ‘कांग्रेस कलंकित पार्टी’, ‘आरक्षण विरोधी है लालू प्रसाद का परिवार’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *