Advertisement

PM MODI ने Meerut को दी खेल विश्वविद्यालय की सौगात, बोले- बेटियां कर रही है पूरे देश का नाम रौशन

मेरठ
Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश: रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित सरधना के सलावा गांव में बने हॉकी जादूगर मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय (Major Dhyanchand Sports University) का शिलान्यास  किया।

Advertisement

इस दौरान पीएम ने अपने संबोधन में कहा मेरठ की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मेजर ध्यानचंद जी को समर्पित की जा रही है। मेजर ध्यानचंद के नाम में शब्द है ध्यान। बिना ध्यान के सफलता नहीं मिलती इसलिए जिस यूनिवर्सिटी का नाम ध्यानचंद से जुड़ा हो वहां ध्यान से काम करने वाले देश का नाम रोशन करेंगे यह मुझे पक्का विश्वास है।

आज मेरठ की बेटियां पूरे देश का नाम रौशन कर रही है: PM

PM मोदी बोले पहले की सरकारों में UP में अपराधी और माफिया अपना खेल खेलते थे। पहले बेटियों पर फब्तियां कसने वाले खुलेआम घूमते थे। मेरठ और आसपास के लोग भूल नहीं सकते कि पहले उनके घर जला दिए जाते थे। लोग अपना पुश्तैनी घर छोड़कर पलायन के लिए मज़बूर हो गए थे। अब योगी आदित्यनाथ की सरकार ऐसे अपराधियों के साथ जेल-जेल खेल रही है। पांच साल पहले इसी मेरठ की बेटियां शाम होने के बाद अपने घर से निकलने से डरती थीं। आज मेरठ की बेटियां पूरे देश का नाम रौशन कर रही हैं।

खेल की दुनिया से जुड़ी एक और बात हमें याद रखनी है।

खेल से जुड़ी सर्विस और सामान का बाजार लाखों करोड़ रुपये का है।

सरकारों की भूमिका अभिभावक की तरह होती है।

योग्यता होने पर बढ़ावा भी दे और गलती होने पर ये कहकर ना टाल दे कि लड़कों से गलती हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *