Advertisement

PM Modi: PM मोदी ने अंतरिक्ष यात्रियों के नामों की घोषणा, बोलें-इस बार टाइम, काउंटडाउन और रॉकेट भी हमारा’,

PM मोदी ने अंतरिक्ष यात्रियों के नामों की घोषणा

Share
Advertisement

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी आज केरल के तिरुवनंतपुरम में दौरा करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र का भी दौरा किया. दौरे के दौरान प्रदेश सीएम पिनराई विजयन, राज्य मंत्री मुरलीधरन और इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ मौजूद रहें.

Advertisement

पीएम ने तीन परियोजनाओं का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल दौरे के दौरान स्पेस सेक्टर को बढ़ावा देने वाली तीन अहम परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इन परियोजनाओं में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा में PSLV एकीकरण सुविधा, महेंद्रगिरि के इसरो प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स में नई ‘सेमी-क्रायोजेनिक्स इंटीग्रेटेड इंजन और स्टेज टेस्ट सुविधा और VSSC तिरुवनंतपुरम में ‘ट्राइसोनिक विंड टनल’ शामिल है. इन सभी परियोजनाएं लगभग 1800 करोड़ रुपये लागत से बनकर तैयार हुई है.

PM Modi: PM मोदी ने अंतरिक्ष यात्रियों के नामों की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गगनयान मिशन द्वारा स्पेस में भेजे जाने वाले अंतरिक्ष यात्रियों के नामों की घोषणा कर दी है. जिसमें अजीत कृष्णण, प्रशांत बालाकृष्णण नायर, शुभांशु शुक्ला, और अंगद प्रताप शामिल हैं. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस विंग भी प्रदान किया.


PM ने भारत माता की जय के नारे लगाए

पीएम मोदी ने तिरुवनंतपुरम के विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में कहा, ‘मैं चाहता हूं कि हर कोई हमारे साहसिक अंतरिक्ष यात्रियों के लिए खड़े होकर तालियां बजाएं.’ साथ ही पीएम मोदी ने तालियों के साथ भारत माता की जय के नारे लगाए.
 

2035 तक होगा अपना अंतरिक्ष स्टेशन- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2035 तक अंतरिक्ष में देश का अपना अंतरिक्ष स्टेशन होगा, यह अंतरिक्ष स्टेशनमें अंतरिक्ष के अज्ञात विस्तार का अध्ययन करने में सहायता करेगा. अमृत काल की इस समय में, भारतीय अंतरिक्ष यात्री हमारे अपने रॉकेट के माध्यम से चंद्रमा की सतह पर उतरेंगे.

ये भी पढ़ें-PM Modi: पीएम मोदी ने देखा समंदर में डूबी द्वारका नगरी, शेयर की तस्वीरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें