Advertisement

पीएम ने अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना को किया लॉन्च, देश के 508 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत

Share
Advertisement

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये अमृत भारत स्टेशन योजना को लॉन्च किया। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूरे भारत में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। इसके तहत देशभर के 1309 रेलवे स्टेशनों को री-डेवलप किया जाएगा। पहले फेज में 508 स्टेशनों को शामिल किया गया है। ये 508 स्टेशन देश के 27 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में हैं।

Advertisement

पहले चरण में उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 55-55, बिहार में 49, महाराष्ट्र में 44, मध्य प्रदेश में 34, पश्चिम बंगाल में 37, असम में 32, ओडिशा में 25, पंजाब में 22 और गुजरात-तेलंगाना में 21-21 स्टेशनों को विकसित किया जाएगा।

इसके अलावा झारखंड में 20, आंध्र प्रदेश-तमिलनाडु में 18-18 स्टेशन, हरियाणा में 15 और कर्नाटक में 13 स्टेशनों को री-डेवलप किया जाएगा। इसमें कुल 24,470 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए किया संबोधित

इस मौके पर पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “रेलवे में जितना काम हुआ है, वह हर किसी को प्रसन्न और हैरान करती है। दुनिया में दक्षिण अफ्रीफा, यूक्रेन, पोलैंड, यूके और स्वीडन जैसे देशों में जितना रेल नेटवर्क है उससे अधिक रेल ट्रैक हमारे देश में इन 9 वर्षों में बिछाए गए हैं। साउथ कोरिया, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में कुल जितना रेल ट्रैक है उससे अधिक रेल ट्रैक भारत में अकेले पिछले साल बनाए हैं।”

पीएम मोदी ने बताया कि ‘इस योजना का लाभ देश के लगभग सभी राज्यों को मिलेगा । जैसै उत्तर प्रदेश में करीब साढ़े 4 हजार करोड़ रुपये के खर्च से 55 स्टेशन को विकसित किया जाएगा। राजस्थान के भी 55 रेलरे वे स्टेशन अमृत भारत रेलरे वे स्टेशन बनेंगे। मध्य प्रदेश में 1,000 करोड़ रुपये के खर्च से 34 स्टेशन का काया कल्प होने वाला है। महाराष्ट्र में 44 स्टेशन के विकास के लिए डेढ़ हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होंगे।’

ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh: बाढ़ में बह जाने के डर से इकट्ठा हो रहे है विपक्षी – कैलाश विजयवर्गीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *