पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने ज्ञानवापी मामले पर उठाए ‘जहरीले’ सवाल

महबूबा मुफ्ती ज्ञानवापी
Share

जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने वाराणसी की ज्ञानवापी श्रृंगार-गौरी मामले में कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाए है। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट के बावजूद ज्ञानवापी पर कोर्ट के फैसले से दंगे भड़केंगे और सांप्रदायिक माहौल बनेगा. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कोर्ट अपने फैसलों का स्वंय पालन नहीं करती है।

दरअसल, वाराणसी की जिला कोर्ट ने सोमवार को ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में अहम फैसला सुनाया था। कोर्ट ने श्रृंगार गौरी की पूजा करने की अनुमति मांगने वाली याचिका को सुनवाई के योग्य माना था। इस मामले में अब 22 सितंबर को सुनवाई होगी। इस फैसले को सुनकर महबूबा ने बीजेपी पर निशाना साधा है।

महबूबा ने ट्वीट कर कहा कि पूजा स्थल अधिनियम के बावजूद ज्ञानवापी पर अदालत का फैसला दंगा भड़काएगा और एक सांप्रदायिक माहौल पैदा करेगा। लेकिन ये विडंबना है कि ये सब बीजेपी के एजेंडे में है। उन्होंने कहा कि ये दुखद स्थिति है कि कोर्ट अपने स्वयं के फैसलों का पालन नहीं करती हैं।