Pariksha Pe Charcha 2022: पीएम मोदी ने कहा माध्यम समस्या नहीं, मन समस्या है

प्रधानमंत्री ने आज परीक्षा पे चर्चा के 5वें संस्करण के दौरान दुनिया भर के स्टूडेंट्स, टीचर्स और पैरंट्स के साथ बातचीत की। पीएम मोदी ने कहा की छात्र-छात्राओं से मिलना बहुत सुखद अनुभव रहा। उन्होंने परीक्षा को तनाव नहीं त्योहार बताया, कहा कि अगर परीक्षा को त्योहार बना दें तो रंग भर जाएंगे और आप अवश्य सफल होंगे। वहीं नई टेक्नोलॉजी पर जोर दिया और ऑनलाइन पढ़ाई को अवसर बताया।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि परीक्षा का अनुभव ताकत देता है।, परीक्षा हमारे जीवन का एक सहज हिस्सा है। परीक्षा से आत्मविश्वास बढ़ता है। स्टूडेंट्स परीक्षा को प्रेशर में न रहें। परीक्षा जीनव यात्रा का वो अनुभव है ताकत देता है। मन में पैनिक न क्रिएट करे, उमंग और उत्साह के साथ परिक्षा दें। पीएम ने बताया पढ़ाई के लिए एकाग्रता जरूरी है। छात्रों से कहा खुद के लिए कुछ पल निकाले।
ऑनलाइन पढ़ाई का आधार मजबूत करें
पीएम मोदी ने कहा कि अगर आपका मन जुड़ा हुआ है तो माध्यम कोई भी हो ऑनलाइन या ऑफलाइन को फर्क नहीं पड़ता। जो चीजें ऑफलाइन होती हैं, वही ऑनलाइन भी होती हैं। युग के साथ माध्यम भी बदलते रहते है। नई टेक्नोलॉजी के जरिए पढ़ाई इजी हुई है। इसको हमें अवसर मानना चाहिए। उन्होंने बताया ऑनलाइन पाने के लिए और ऑफलाइन बनने के लिए है। ऑनलाइन पढाई का आधार मजबूत करें। मन से पढ़ेगे तो ध्यान भटकेगें नहीं।
पैरंटस को बच्चों के मन को समझने की जरूरत
पीएम मोदी ने कहा कि पैरंटस को बच्चों के मन को समझने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा हर बच्चे में अलग- अलग शक्ति होती है माता- पिता को अपने बच्चों के सामर्थ और शक्ति को पहचानने की जरूरत है। बच्चों के सपने को पहचाने, अपने सपने बच्चों में न थोपे उसको उसके मनपसंद विषय को उसको खुद चुनने का मौका दें।
इस बार कार्यक्रम इंटरेक्टिव फॉर्मेट में तालकटोरा स्टेडियम में किया गया। जिसमें पीएम मोदी ने क्लास 9 से 12 तक के स्टूडेंट्स से संवाद किया। इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे। वही सीएम योगी आदित्यनाथ और सीएम पुष्कर सिंह धामी भी वर्चुअली जुड़े।