Advertisement

ओवैसी आतंकियों से मिले हुए हैं, मुझे हराने के लिए अमेरिका में हुई मीटिंग : टी. राजा सिंह

Share
Advertisement

Telangana : राज्य में भाजपा के फायर ब्रिगेड नेता टी राजा सिंह ने एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गोशामहल विधानसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद टी राजा ने कहा कि दाऊद और पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी मुझे हराना चाहते थे। उन्होंने ओवैसी से मिलकर गोशामहल सीट भाजपा से छीनने और मुझे हराने की साज़िश रची।

Advertisement

ओवैसी और दाऊद एक ही हैं

टी. राजा ने आगे कहा कि मेरे पास इसका पुख्ता सबूत भी हैं। अमेरिका में एक बैठक हुई थी, जिसमें ओवैसी के अलावा इस्लामिक देशों के नुमाइंदे भी शामिल थे। उस बैठक में मुझे हराने की साजिश की गई। टी राजा ने कहा कि ओवैसी और दाऊद एक ही हैं, ओवैसी आतंकवादियों से मिला हुआ है।

बीजेपी तेलंगाना में घटी नहीं, बल्कि बढ़ी है

टी राजा ने भाजपा के अच्छे प्रदर्शन पर कहा कि ओवैसी की तमाम कोशिशों के बाद भी बीजेपी तेलंगाना में घटी नहीं है, बल्कि बढ़ी है, और आगे भी बढ़ेगी। उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला किया। टी राजा ने कहा कि कांग्रेस सरकार अगले 6 महीने में बेनक़ाब होगी और अगली सरकार हमारी होगी।

टी राजा ने दर्ज की तीसरी बार जीत

सनद रहे कि टी राजा ने गोशामहल विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है। यह सीट ओवैसी के गढ़ हैदराबाद में आती है। इसके बाद भी टी. राजा ने यहां लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है। इससे पहले 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में भी वह इस सीट पर जीते थे। तब वह तेलंगाना में बीजेपी के इकलौते विधायक थे। 2018 के चुनाव से पहले टी राजा ने अप्रैल 2014 में हुए तेलंगाना के पहले विधानसभा चुनाव में भी गोशामहल सीट से जीत दर्ज की थी।

यह भी पढ़ें – विधानसभा चुनावों को लेकर संजय राउत का क्या है कांग्रेस के लिए सुझाव ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें