Advertisement

Lok Sabha Election 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव के 7 वें चरण के लिए मतदान जारी, पढ़ें पल-पल की ताजा अपडेट

Lok Sabha Election 2024 LIVE: 7 वें के लिए मतदान शुरू, CM योगी और राघव चड्ढा ने डाला वोट

Share
Advertisement

Lok Sabha Election 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव के 7 वें यानी अंतिम चरण में 7 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 57 लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग है। 4 जून को मतणना होगी। इस चरण में बिहार, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में वोट डाले जाएंगे. इन चरण में 904 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक चुनाव के सातवें चरण में 904 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें 809 पुरुष और 95 महिला उम्मीदवार हैं।

Advertisement

भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने डाला वोट

पटना साहिब लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने वोट डाला।

कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने डाला वोट

उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और वाराणसी सीट से उम्मीदवार अजय राय ने लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में मतदान किया। उनका मुकाबला प्रधानमंत्री और भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और बसपा के अथर जमाल लारी से है।

भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने किया मतदान

हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में मतदान किया।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने डाला वोट

हिमाचल प्रदेश: केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में हमीरपुर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।

बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने डाला वोट

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और गया लोकसभा सीट से HAM के उम्मीदवार जीतन राम मांझी और उनके बेटे हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में अपना मतदान किया।

पंजाब के CM भगवंत मान ने डाला वोट

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी पत्नी के साथ लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में मतदान किया।

RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने किया मतदान

RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और सारण लोकसभा क्षेत्र से RJD उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में पटना के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।

अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने डाला वोट

भाजपा नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, “मैं आज ऐसी कोई बात नहीं कहूंगा जिससे लगे कि मैं दूसरों को प्रभावित कर रहा हूं। वोट देना मेरा फ़र्ज़ था। मैंने 40 मिनट तक लाइन में खड़ा होकर वोट दिया। मेरा राजनीतिक कर्तव्य मैंने पूरा किया।”

भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने किया मतदान

गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में गोरखपुर के मतदान केंद्र पर मतदान किया।

पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने डाला वोट

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और AAP नेता हरभजन सिंह ने लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में जालंधर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने डाला वोट

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बिलासपुर में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।

सीएम योगी ने जनता का जताया आभार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, लोकतंत्र के महापर्व के अंतिम चरण में आज उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान हो रहा है। पिछले 2.5 महीने से अधिक समय से देश के अंदर आम जन की अकांक्षाओं को पूरा करने के लिए जनता जनार्दन की अपेक्षा के अनुरूप विभिन्न दलों ने जनता के सामने अपने-अपने मुद्दे रखे। मौसम की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद मतदाताओं ने जो उत्साह दिखाया है। मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।

CM योगी ने डाला वोट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।

AAP नेता राघव चड्ढा ने डाला वोट

मोहाली से AAP नेता राघव चड्ढा ने कहा, “आज दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का महापर्व है। आज अंतिम चरण का मतदान है। आज देशवासियों द्वारा दिया गया एक-एक वोट तय करेगा कि इस देश की दिशा और दशा क्या होगी…हमारे देश का लोकतंत्र कितना मजबूत होगा ये आज वोट की ताकत से देश की जनता तय करेगी। वोट देने का अधिकार बहुत लंबे संघर्ष के बाद देशवासियों को दिया गया। मैं आज विनती करता हूं कि वोट जरूर डालें।”

ये भी पढ़ें- Delhi News: बेबी केयर सेंटर में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, 7 नवजात बच्चों की हुई मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें