Advertisement

किसान आंदोलन के दौरान पुलिस कार्रवाई में नहीं हुई एक भी किसान की मौत- केंद्र सरकार

Share
Advertisement

केंद्र सरकार ने किसान आंदोलन के दौरान हुई मौतों को लेकर बयान दिया है। सरकार ने कहा है कि पिछले एक साल में आंदोलन के दौरान पुलिस कार्रवाई में एक भी किसान की मौत नहीं हुई है।

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में इस बात की जानकारी दी है।

उन्होंने कहा, किसान आंदोलन में मारे गए किसानों के परिजनों को मुआवजे देने जैसे मामले संबंधित राज्य सरकारों के पास लंबित हैं। लेकिन किसान आंदोलन के दौरान पुलिस की कार्यवाई में एक भी मौत नहीं हुई है।

दूसरी ओर आंदोलन से जुड़े किसान संगठनों का कहना है कि आंदोलन के दौरान पिछले एक साल में 700 से अधिक किसानों की मौत हुई है। सभी संगठन और विपक्षी पार्टियां इसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हैं।

इसके साथ ही किसान संगठनों की मांग रही है कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार के तर्ज पर केंद्र सरकार भी मुआवजा दे।

गौरतलब है कि इस बात को सांसद राहुल गांधी भी शीत सत्र के दौरान कई मर्तबा उठा चुके हैं।

गुरूवार को खत्म हुआ किसान आंदोलन

केंद्र सरकार से कई दौर की बातचीत के बाद गुरूवार को तमाम किसान संगठनों ने आंदोलन को स्थगित करने का एलान किया था।

किसान नेताओं ने उनकी सभी मांगे सरकार द्वारा माने जाने के बाद या फिर कुछ मांगों पर उचित आश्वसन दिए जाने के बाद आंदोलन खत्म करने का संयुक्त फैसला लिया।

उनका कहना है कि सभी किसान 11 दिसंबर से सभी किसान अपने-अपने घरों की ओर वापस लौटना शुरू कर देंगे।

15 जनवरी को किसान संगठन फिर से एक दफा समीक्षा बैठक करेंगे, यदि उसके बाद सरकार अपने वादे पूरा नहीं करती है तो किसान वापस से आंदोलन शुरू करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *