Advertisement

लद्दाख में दस हजार फीट की ऊंचाई पर जल्द ही बनेगा फुटबॉल स्टेडियम: पीएम मोदी

लद्दाख में फुटबॉल स्टेडियम
Share
Advertisement

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम के जरिए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार जल्दी ही लद्दाख को दस हज़ार फीट की ऊंचाई पर अत्याधुनिक फुटबॉल स्टेडियम, एक सिंथेटिक ट्रैक तथा 1000 क्षमता के एक हॉस्टल की सौगात देगी।

Advertisement

पीएम मोदी ने रविवार को रेडियो पर प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में यह घोषणा करते हुए कहा कि लद्दाख के लोगों के लिए उनकी सरकार सारी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि वहां के लोगों का कठिन जीवन आसान हो सके।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय संस्कृति के लिए विदेशों में बड़े आकर्षण का ही परिणाम है कि अर्जेंटीना में एक संस्था वैदिक संस्कृति का परचम फहरा रही है। उन्होंने कहा कि अमेरिका, कनाडा, दुबई, सिंगापुर, पश्चिमी यूरोप और जापान में भारतीय संस्कृति बहुत लोकप्रिय है और लैटिन अमेरिका, दक्षिण अमेरिका में भी इसको लेकर बड़ा आकर्षण है लेकिन अर्जेंटीना में जिस तरह से भारतीय संस्कृति का परचम फहराया जा रहा है, वह सबसे अनूठा है।

कॉलर वाली बाघिन, एक सींग का गैंडा हमारे प्रकृति प्रेम के अनूठे उदाहरण

इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश के टाइगर अभ्यारण्य में कॉलर वाली बाघिन का अंतिम संस्कार, राष्ट्रपति भवन के विराट घोड़े का सम्मान और असम में एक सींग वाले गैंडे के संरक्षण के लिए लोगों के एकजुट होने का प्रयास बताता है कि प्रकृति का संरक्षण हमारी सुदृढ़ परंपरा का हिस्सा है और हम उसे आज भी उसी सिद्दत के साथ आगे बढ़ा रहे हैं।

अपने मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रकृति से प्रेम और हर जीव के लिए करुणा हमारी संस्कृति भी है और सहज स्वभाव भी है। इन्हीं संस्कारों की झलक अभी हाल ही में तब दिखी जब मध्यप्रदेश में कॉलर वाली बाघिन की मृत्यु ने लोगों को भावुक कर दिया। वन विभाग ने इसे कॉलर वाली बाघिन का नाम दिया था।

लोगों ने बाकायदा उसका अंतिम संस्कार किया और उसे पूरे सम्मान और स्नेह के साथ विदाई दी। कॉलर वाली बाघिन ने अपने जीवनकाल में 29 शावकों को जन्म दिया और 25 को पाल-पोसकर बड़ा किया। जब उसने दुनिया छोड़ी तो लोगों ने उसे भावुक विदाई भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें