Advertisement
राष्ट्रीय

Lok sabha Election Survey: सिर्फ 5 फीसदी बढ़ा NDA का वोट शेयर, कांग्रेस का आंकड़ा हिला देगा दिमाग

Share
Advertisement

Lok Sabha election Survey: हाल ही एक सर्वे में आया है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे पसंद किये जाने वाला नेता बताया गया है। इसी सर्वे के आकड़ों पर नज़र डालें तो ये पता लगता है कि नरेंद्र मोदी के पं पद पर रहते 9 साल में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का वोट शेयर सिर्फ 5 फीसदी ही बढ़ा है।

Advertisement

India Today और C-Voter ने मूड ऑफ द नेशन (Mood of the nation) नाम एक सर्वे किया था। दावा किया गया है कि इस सर्वे में देश भर से 1 लाख 40 हजार 937 लोगों ने हिस्सा लिया था। इसमें लोकसभा चुनाव 2024 से पहले देश की जनता का मूड जानने की कोशिश की गई थी। इसके आंकड़े चौंकाने वाले आए हैं। इसमें PM Modi का पिछले 9 साल का रिपोर्ट कार्ड है, तो विपक्षी यूपीए का लेखा-जोखा भी है।

43 फीसदी लोग NDA के पक्ष में

सर्वे के मुताबिक 2014 के लोकसभा चुनाव में NDA का वोट शेयर 38 प्रतिशत था जो इस बार बढ़कर 43 प्रतिशत पहुंच गया है. यानि कि PM Modi के नेतृत्व में इन 9 सालों में NDA का वोट शेयर 5 प्रतिशत बढ़ा है।

वोट शेयर की तुलना अगर सीटों से करें मोदी मैजिक यहां कमजोर नजर आता है। 2014 के मुकाबले सत्ताधारी गठबंधन की सीटों में कमी आई है। 2014 में NDA की सीटें 336 थीं, 2023 में घटकर 298 पर पहुंच गई हैं। सिर्फ 2014 ही नहीं, अगस्त 2022 में किए गए सी वोटर के सर्वे से भी सीटों में कमी आई है. अगस्त 2022 में NDA को 307 लोकसभा सीटें मिलती दिखाई गई थीं। 2019 में NDA को 352 सीटें मिली थीं।

UPA का ग्राफ आया ऊपर

NDA के मुकाबले अगर कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) पर नजर डालें तो आंकड़ें चौकाने वाले हैं. UPA के वोट शेयर में 9 सालों में 7 फीसदी का बढ़ोतरी हुई है. 2014 में UPA को 23 फीसदी वोट मिले थे जबकि 2023 के सर्वे में गठबंधन को 30 फीसदी वोट मिल रहे हैं.

अगर लोकसभा की सीटों पर नजर डालें तो UPA का ग्राफ थोड़ा ही सही लेकिन ऊपर आया है. 2019 में UPA को 96 सीटें मिल रही थीं, लेकिन जनवरी 2023 का ताजा सर्वे गठबंधन को 153 सीटें मिलती दिखा रहा है. हालांकि, 2014 से मिलान करें तो UPA को लोकसभा (Loksabha) सीटों का ज्यादा फायदा नहीं दिख रहा है। उस समय गठबंधन को 148 सीटें मिली थीं।

सर्वे में UPA की सीटें बढ़ने से उत्साहित आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Congress Committee) के कार्यकारी अध्यक्ष एन तुलसी रेड्डी (N Tulsi Reddy) ने तो यहां तक दावा कर दिया कि 2024 में कांग्रेस 300 से ज्यादा सीट जीतने जा रही है।

आज चुनाव तो किसकी सरकार?

सर्वे में इस बात को लेकर भी सवाल पूछा गया कि अगर आज चुनाव होते हैं तो किसकी सरकार बनेगी। सर्वे में एक बार फिर से केंद्र में NDA की सरकार बनती दिख रही है. सर्वे में बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA को 298 सीट मिल रही है. वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाले UPA को 153 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं।

सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी भी सबसे पसंदीदा राजनेता बने हुए हैं। सर्वे में भाग लेने वाले 72 फीसदी लोग PM Modi के काम से खुश हैं।

ये भी पढ़ें: फिर बढ़ेगी ठंड, इन शहरों में पारा 10 डिग्री से हुआ कम

Recent Posts

Advertisement

UP: मुजफ्फरनगर के प्रेमी युगल ने शामली में की खुदकुशी, खाया जहर

Suicide by Lovers: शामली जनपद में एक प्रेमी युगल की मौत हो गई है. बताया…

May 8, 2024

केजरीवाल ने अपना फर्ज निभाया, अब दिल्ली वाले अपना धर्म निभाने के लिए तैयार- गोपाल राय

Election Campaign of AAP: आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल…

May 8, 2024

Haryana: तीन निर्दलीय विधायकों ने छोड़ा बीजेपी का साथ, गिरेगी या बचेगी सरकार?

Haryana Politics: हरियाणा की बीजेपी सरकार अल्पमत में है. दरअसल सरकार से तीन निर्दलीय विधायकों…

May 8, 2024

एस्ट्राजेनेका दुनिया भर से वापस लेगी अपनी कोविड वैक्सीन… ये बताई वजह

covid vaccine: कोविड वैक्सीन निर्माता कंपनी एस्ट्राजेनेका ने दुनियाभर से अपनी कोविड वैक्सीन वापस लेने…

May 8, 2024

Gaya: आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत, कई जख्मी

Two Death in Gaya: गया में तेज आंधी और बारिश होने के बाद कई जगह…

May 8, 2024

This website uses cookies.