Advertisement

नेशनल हेराल्ड केस: सोनिया गांधी से लगातार तीसरे दिन पूछताछ के विरोध में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

congress news
Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश: कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशाल द्वारा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से लगातार तीसरे दिन पूछताछ के विरोध में लखनऊ के कांग्रेस कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया। वहीं दिल्ली में कांग्रेस सांसदों ने आज संसद में महंगाई और अन्य मुद्दों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान उनके साथ पार्टी नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहे।

Advertisement

कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेरॉल्ड केस में हो रही पूछताछ को लेकर कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होनें कहा कि चोरी भी और सीनाजोरी भी ये कांग्रेस से सीखनी चाहिए। भ्रष्टाचार भी और बवाल भी, आखिरकार डर किस बात का? अगर भ्रष्टाचार किया है तो जांच एजेंसियों का सामना भी करें।

वहीं राजस्थान CM अशोक गहलोत ने कहा है कि PMLA एवं ED के अधिकारों पर माननीय उच्चतम न्यायालय का फैसला निराशाजनक एवं चिंताजनक है। देश में पिछले कुछ वर्षों से जो तानाशाही का माहौल बना हुआ है, इस फैसले के बाद केन्द्र सरकार द्वारा ED का राजनीतिक इस्तेमाल और अधिक करने की संभावना बढ़ जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें