Advertisement

गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्रियों की बैठक, नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास को लेकर झारखंड CM ने रखी अपनी बात

Share
Advertisement

नई दिल्ली/रांची:  मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन रविवार को नई दिल्ली में होने वाली ‘वामपंथी उग्रवाद और सुरक्षा और विकास से संबंधित मुद्दों पर आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह माओवादी प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्र और राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उक्त बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री राज्य में आदिवासी क्षेत्रों के विकास में केंद्र के योगदान के साथ-साथ राज्य में वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों के लिए विशेष केंद्रीय सहायता कोष के विस्तार जैसे मुद्दों को रखा।

Advertisement

नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास को लेकर झारखंड CM ने रखी अपनी बात

विज्ञान भवन में नक्सल प्रभावित राज्यों के साथ गृह मंत्री अमित शाह ने की बैठक

10 राज्य इस बैठक में रहे मौजूद

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैठक में हुए शामिल

आंध्र प्रदेश, केरल और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बैठक में रहे नदारद

नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई का जिक्र

सीएम राज्य में नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए उठाए जा रहे महत्वपूर्ण कदमों से संबंधित रिकॉर्ड भी पेश किया। राज्य के आदिवासी क्षेत्रों में आवश्यक बुनियादी सुविधाओं के निर्माण के लिए केंद्र को सहयोग देने का आग्रह किया। जिसमें सड़क निर्माण, कस्तूरबा बालिका विद्यालय के लिए सहायता और व्यापक इंटरनेट और मोबाइल-टेलीकॉम सुविधा शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *