UP Election से पहले होने लगा है कोरोना विस्फोट, कई बड़े नेता कोरोना से संक्रमित

UP Election से पहले उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में कोरोना विस्फोट हो गया है। देश में कई बड़े नेता भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal) कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। बीजेपी नेता और पूर्व बीजेपी दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Vadra) भी स्टाफ और परिवार में कोरोना मिलने के बाद क्वारन्टीन हो गई हैं। हालांकि उनकी रिपोर्ट अभी निगेटिव आई है।
यूपी चुनाव से ठीक पहले ओमिक्रॉन (Omicron) के कहर के बीच कोरोना (Coronavirus News) का खतरा अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने कोरोना की तीसरी लहर का संकेत दे दिया है। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) के चंदौली से मोदी सरकार में भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
कौन-कौन नेता कोरोना पॉजिटिव
- केंद्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पांडे
- अरविंद केजरीवाल
- मनोज तिवारी
- टीएस सिंहदेव
- डिंपल यादव
किन-किन जगहों पर कोरोना विस्फोट हुआ है
- छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन (Cobra Batalian) में कोरोना फैल गया है। कोबरा बटालियन के 38 जवान कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी जवानों को सीआरपीएफ कैम्प में ही क्वारंटाइन किया गया है।
- दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में 6 डाक्टर्स भी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। अब इस अस्पताल में कुल 23 डॉक्टर्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। दिल्ली के ही लेडी हार्डिंग अस्पताल में भी 15 डॉक्टर कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
- बिहार की राजधानी पटना में IGIMS अस्पताल में 10 स्वास्थकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। पटना हाईकोर्ट के जज सहित कई कर्मचारी कोविड पाज़िटिव पाए गए हैं। पटना एनएमसीएच में 72 डॉक्टरों में कोरोना मिला है। एनएमसीएच में 72 घन्टे में कुल 159 डॉक्टर अब तक पॉजिटिव हो चुके हैं।