Advertisement

मन की बात: पीएम मोदी ने कहा 28सितंबर को आ रहा ‘अमृत महोत्सव’,इस दिन मनाएंगे वीर सपूत भगत सिंह की जंयती

Share
Advertisement

पीएम मोदी ने आज 25 सितंबर को मन की बात करते हुए कई बातों पर जोर देते हुए कहा कि देश के प्रखर मानवतावादी, चिंतक पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिन मनाया जाता है। उनके विचारों की खूबी यही रही है कि उन्होंने अपने जीवन में विश्व की बड़ी उथल-पुथल को देखा था। वे विचारधाराओं के संघर्षों के साक्षी बने थे। वहीं नरेंद्र मोदी ने कहा कि 28 सितंबर को अमृत महोत्सव का विशेष दिन आ रहा है। इस दिन हम भारत मां के वीर सपूत भगत सिंह जी की जयंती बनाएंगे। हमने एक महत्वपूर्ण निर्णय किया है। यह तय किया है कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम अब शहीद भगत सिंह जी के नाम पर रखा जाएगा। इसकी लंबे समय से प्रतीक्षा थी। मन की बात में पीएम मोदी ने देश में 70 साल बाद देश में चीतों की वापसी का भी जिक्र किया।

Advertisement

मन की बात में पीएम मोदी ने चीतों को लेकर कहीं ये बातें

मन की बात के मौके पर पीएम मोदी ने इंडियन साइन लैंग्‍वेज रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर(Indian Sign Language Research And Training Centre) का भी उल्‍लेख किया, जिसकी स्‍थापना वर्ष 2015 में की गई थी। साथ ही पीएम ने हाल में में नामीबिया से लाए गए चीतों का भी उल्‍लेख करते हुए कहा कि देश में 70 साल के बाद देश को चीतों की सौगात मिली है। 130 करोड़ भारतीय को इतने साल बाद भारतवासी खुश और गर्व महसूस कर पाए हैं।

पीएम मोदी ने मन की बात करते हुए आगे चीतों को लेकर कहा कि ये प्रकृति प्रेमी हैं। उन्होनें इस बात का भी जिक्र किया कि लोगों का एक कॉमन सवाल लगातार पूछा जा रहा है कि आम जनता को चीतों को देखने का मौका कब मिलेगा? इसके लिए मोदी ने मन की बात रखते हुए कहा कि मैं आप सबको कुछ काम सौंप रहा हूं… इसके लिए माईगॉव के प्‍लेटफॉर्म(My Gov.) पर एक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

जिसमें लोगों से मैं कुछ चीजें साझा करने का आग्रह करता हूं।चीतों को लेकर हम जो अभियान चला रहे हैं, उस अभियान का नाम क्‍या होना चाहिए? क्‍या हम इन सभी चीतों के नामकरण के बारे में सोच सकते हैं? इनमें से हर किसी को किस नाम से बुलाया जाए? इनके नाम यदि पारंपरिक हों तो अच्‍छा रहेगा. जानवरों के साथ इंसानों को कैसा व्‍यवहार करना चाहिए.’  आखिर में उन्‍होंने कहा कि क्‍या पता प्रतियोगिता जीतने के इनाम के तौर पर चीता देखने का मौका आपको ही मिल जाए!

पीएम मोदी ने बेंगलुरु की टीम यूथ फॉर परिवर्तन का भी किया उल्लेख

पीएम मोदी ने मन की बात करते हुए बेंगलुरु की टीम यूथ फॉर परिवर्तन का भी किया उल्लेख किया है और कहा कि पिछले 8 वर्षों से यह टीम स्‍वच्‍छता और दूसरी सामुदायिक गतिविधियों को लेकर काम कर रही है उनकी सोच बिल्‍कुल स्‍पष्‍ट है- स्‍टॉप कम्‍प्‍लेनिंग, स्‍टार्ट एक्टिंग। इस टीम ने अब तक शहरभर की 370 से ज्यादा जगहों का सौंदर्यीकरण किया है।हर स्‍थान पर 100 से 150 लोगों को जोड़ा गया है। प्रत्‍येक रविवार को यह कार्यक्रम सुबह से शुरू होता है और दोपहर तक चलता है। इसके तहत कचरा तो हटाया ही जाता है, दीवारों पर पेंटिंग्‍स भी बनाई जाती हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें