Advertisement

इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख आज, अब तक 5.5 करोड़ से अधिक ITR हुए फाइल

ITR
Share
Advertisement

इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आज आखिरी तारीख है। इनकम टैक्स विभाग ने ट्वीट कर कहा कि ‘शुक्रवार सुबह 11:30 बजे तक AY 2021-22 के लिए 5.5 करोड़ से अधिक इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल किए गए। पिछले एक घंटे में 2.15 लाख इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल किए गए’। वहीं 30 दिसंबर की बात करें तो इस दिन 32,91,698 इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किए गए।

Advertisement

सोशल मीडिया पर कई यूजर रिटर्न भरने की तारीख की समय सीमा में बदलाव चाहते हैं। लोगों की शिकायत है कि साइट डाउन होने के कारण वे इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भर पा रहे हैं।

इनकम टैक्स विभाग ने कहा कि विभाग की साइट ठीक से काम कर रही है। ट्वीट में कहा गया है कि रिटर्न जमा करने की समयसीमा नजदीक आने के साथ आईटीआर की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बता दें कि वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 5.95 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किए गए थे। तब इसके लिए 10 जनवरी 2021 तक समयसीमा बढ़ाई गई थी।  

साइट डाउन होने के बाद ट्वीटर #Extend_Due_Date_Immediately ट्रेंड कर रहा है। पूजा ईश्वर किनगी कहतीं हैं, ‘प्रिय आयकर विभाग, कृपया मुझे इस त्रुटि कोडिंग को सुधारने का तरीका बताएं …अज्ञानता और अहंकार केवल सरकार को बदनाम करेगा..विस्तार जरूरी है..पेशेवरों की वास्तविक मांग’।

https://twitter.com/Poojakinagi/status/1476575098165358596?s=20

हालांकि पूजा के इस ट्वीट पर इनकम टैक्स विभाग ने जवाब दिया। विभाग ने कहा, पूजा किनागी, हम यहां आपकी सहायता के लिए उपलब्ध हैं। कृपया अपना विवरण (पैन और मोबाइल नंबर के साथ) हमारे साथ orm@cpc.incometax.gov.in पर साझा करें। हमारी टीम आपसे जुड़ेगी।

वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा, कभी भी किसी ऐसी चीज को ठीक करने की कोशिश न करें जो टूटी नहीं है। पुराने पोर्टल के साथ कोई समस्या नहीं थी लेकिन सरकार नए पोर्टल को बनाने के लिए करोड़ों खर्च करती है जो बुनियादी काम ठीक से करने में सक्षम नहीं है। यह सरकार कब समझेगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें