Advertisement

Karnataka: पल-पल सेवा में समर्पित…कांग्रेस का हथकंडा झूठ बोलना…रैली में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

Karnataka

Karnataka

Share
Advertisement

Karnataka: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिवमोग्गा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। इस दौरन उन्होने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पास विकास का एजेंडा नहीं है इसलिए वह तरह-तरह के हथकंडे अपनाती है। कांग्रेस का पहला हथकंडा है – झूठ बोलो! बड़े-बड़े झूठ बोलो!

Advertisement

पल-पल और कण-कण सेवा में समर्पित करने का संकल्प

Karnataka: पीएम मोदी ने कहा कि मैं जब सार्वजनिक जीवन में आया, जब मैंने अपने समय का पल-पल और शरीर का कण-कण लोगों की सेवा के लिए समर्पित करने का संकल्प लिया तो मुझे इसी शक्ति ने ऊर्जा दी। आज भी मैं शक्ति की उपासना करता हूं, देश के कोटि-कोटि लोग हिंदू धर्म की इस शक्ति के उपासक हैं। मेरे लिए देश की नारीशक्ति, इसी शक्ति का प्रतिबिंब है।

हिंदू धर्म में समाहित शक्ति को समाप्त करना चाहता है इंडी अलायंस

Karnataka: पीएम मोदी ने कहा कि कल मुंबई में इंडी अलायंस की तरफ से एक खुला ऐलान किया गया है। वे लोग हिंदू धर्म में समाहित शक्ति को समाप्त करना चाहते हैं। हिंदू समाज जिन्हें शक्ति मानता है, उस शक्ति के विनाश का ऐलान कर दिया है। अगर शक्ति विनाश का उनका ऐलान है, तो शक्ति उपासना का मेरा भी ऐलान है। उन्होने कहा कि कांग्रेस ने सबसे पहले देश को जाति में बांटा, समुदाय में बांटा, धर्मक्षेत्र और भाषा के आधार पर लोगों को बांटा और सत्ता हासिल करने के लिए कांग्रेस ने देश का बंटवारा भी हो गया। अब कांग्रेस फिर से देश को बांटने वाले खतरनाक खेल खेलने लगी है।

कांग्रेस की सरकार ने कर्नाटक की साख को दिया बड़ा धक्का

पीएम मोदी ने कहा कि, हम सभी के लिए आपका ये प्यार आशीर्वाद जनसमर्थन की ये लहर कर्नाटक के कोने-कोने में भाजपा को मिल रहा है, अपार जन समर्थन, ये ऊर्जा, ये दृश्य अपने आप में ऐसा लगा है कि पूरा मैदान ऊर्जा से भरा हुआ है। दूसरी तरफ भ्रष्टातार और तुष्टिकरण में डूबे INDI गठबंधन की नींद उड़ गई होगी। उन्होने कहा कि कुछ ही महीनों में कांग्रेस की सरकार ने कर्नाटक की साख को बहुत बड़ा धक्का लगा दिया है। मैं कांग्रेस के प्रति कर्नाटक के लोगों का आक्रोश देख रहा हूं, उनका गुस्सा समझ रहा हूं कांग्रेस सरकार के ऐसे रवैये के बीच बहुत जरूरी है कि कर्नाटक की लोकसभा की हर सीट पर भाजपा-NDA को विजय मिले। NDA के सांसद कर्नाटक के लोगों की सेवा के लिए काम करेंगे। यहां केंद्र की योजनाओं को अच्छी तरह से लागू करने में मदद करेंगे।

यह भी पढ़ें: UP: चोरों की बरात गिरफ्तार, कुछ साथी भागने में कामयाब, इन जिलों के हैं निवासी…

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *