Advertisement

Bhagalpur: महागठबंधन का परिवारवाद देश के विकास में बाधा- जेपी नड्डा

JP Nadda in Bhagalpur

JP Nadda in Bhagalpur

Share
Advertisement

JP Nadda in Bhagalpur: बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होना है. इसी क्रम में भागलपुर सीट पर भी मतदान होगा. भागलपुर से एनडीए के प्रत्याशी अजय मंडल के समर्थन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने एक जनसभा की. इस दौरान लोगों से अजय मंडल के पक्ष में मतदान करने की अपील की और महागठबंधन पर जमकर तंज कसे.  

Advertisement

26 अप्रैल को भागलपुर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे. उन्होंने अपनी एक दिवसीय लोकसभा चुनावी यात्रा पर एनडीए प्रत्याशी अजय कुमार मंडल के पक्ष मे विशाल जनसभा को संबोधित किया.  उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर देश को विकसित बनाना है तो एनडीए की सरकार को लाना है. अजय मंडल को भारी बहुमत से आप लोग विजयी बनाएं, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत हों वह तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री बनें. देश तेजी से विकसित और विश्व गुरु बने।

साथ ही जगत प्रकाश नड्डा ने महागठबंधन की सरकार पर तंज करते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार में परिवारवाद है जिसके चलते विकास में वाधा हो रही है. उन्होंने भागलपुर में जल्द हवाई सेवा प्रारंभ करने की भी बात कही. साथ ही उन्होंने रेल सेवा को दुरुस्त करने की बात कही।

वही इस विशाल जनसभा में जदयू प्रत्याशी अजय मंडल ने जनता से वादा करते हुए कहा मैं पार्टी का एक पोस्टमैन हूं. जनता की सारी बातों को ऊपर तक पहुंचाऊंगा और जमीनी स्तर पर उसे लाने का काम करूंगा. जिससे अपने भागलपुर वासियों को किसी तरह की परेशानी न हो। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की इस जनसभा में एनडीए घटक दलों के सभी पदाधिकारी व हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद थे।

वहीं जनसभा में आई महिलाओं की भीड़ ने एक सुर में अजय मंडल को जीतकर नरेंद्र मोदी को फिर से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की बात कही. महिलाओं ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए कई ऐसी योजनाओं पर विशेष कार्य किए हैं जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।

रिपोर्टः आलोक कुमार झा, संवाददाता, भागलपुर, बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: ट्रक और स्कॉर्पियो कार में आमने-सामने की टक्कर, कार चालक की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *