Advertisement

स्वतंत्रता दिवस: कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच राजधानी में रूट डायवर्जन, जानें कौन-कौन से मार्ग होंगे प्रतिबंधित

Share
Advertisement

नई दिल्ली: हर बार की तरह इस बार भी देश की राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के ज़श्न की तैयारी बड़े ही ज़ोरोशोरों से की जा रही है। चूंकि इस साल देश आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है, इसी वजह से देश में अमृत-महोत्सव मनाया जाएगा। जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।

Advertisement

सुरक्षा संबंधी कारणों की वजह से लाल किले के आस-पास के कुछ रास्तों को बंद करके, रूट डायवर्जन कर दिया गया है। दिल्लीवासियों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसके लिए दिल्ली पुलिस ने लोगों के लिए एक ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है। जिसमें बताया गया है कि, लोगों को किस रास्ते पर जाने से बचना चाहिए और कौन से रास्ते 15 अगस्त को बंद रहेंगे।

जाने, कौन से हैं वो मार्ग….

  • लाल किले के आसपास का मार्ग आम जनता के लिए सुबह 4 से 10 बजे तक बंद रहेगा। इस क्षेत्र में केवल अधिकृत वाहन ही जा सकेंगे।

इसके अलावा आठ अन्य मार्ग भी बंद रहेंगे, ये मार्ग हैं-

नेताजी सुभाष मार्ग, एसपी मुखर्जी मार्ग, लोथियन रोड, चांदनी चौक रोड, निषाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोड के साथ-साथ लिंक रोड से नेताजी सुभाष मार्ग, राजघाट से आईएसबीटी, रिंग रोड और आईएसबीटी से इंद्रप्रस्थ फ्लाईओवर तक आउटर रिंग रोड।

बिना पार्किंग लेबल वाले वाहनों को जिन मार्गों पर जाने से बचना चाहिए- 

  • सी-हेक्सागन इंडिया गेट, कॉपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बहादुर शाह जफर मार्ग, सुभाष मार्ग, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, निजामुद्दीन पुल से आइएसबीटी तक रिंग रोड, बाहरी रिंग रोड, आईपी फ्लाईओवर बाईपास से सलीमगढ़ होते हुए आईएसबीटी इंद्रप्रस्थ फ्लाईओवर से सलीमगढ़ बायपास तक।
  • पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर की ओर जाने वाले लोग डीएनडी-एनएच24-विकास मार्ग, विकास मार्ग-डीडीयू मार्ग और बुलेवार्ड रोड-बराफ खाना के मार्गों का वैकल्पिक रूप में प्रयोग कर सकते हैं।
  • कॉलोनी पुल, जो शांतिवन की ओर जाता है, बंद रहेगा। लोअर रिंग रोड से आईएसबीटी, कश्मीरी गेट से शांतिवन की ओर और आईपी फ्लाईओवर से राजघाट की ओर वाहनों के प्रवेश पर रोक है।
  • निजामुद्दीन पुल और वजीराबाद पुल पर मालवाहक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित है। ये नियम 14 अगस्त की आधी रात से रविवार सुबह 11 बजे तक लागू रहेगा।
  • महाराणा प्रताप और सराय काले खां आईएसबीटी पर अंतर्राज्यीय बसों को भी चलने की अनुमति नहीं मिलेगी। 14 अगस्त की आधी रात से 15 अगस्त की रात 11 बजे तक रिंग रोड, आईएसबीटी और एनएच-24/एनएच टी-पॉइंट के रास्ते पर भी डीटीसी की बसें नहीं चलेंगी।
  • लाल किला, जामा मस्जिद और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खत्म होने वाली बसें बंद या डायवर्ट होंगी। लेकिन लाल-किले के आस-पास के रेलवे स्टेशनों, बस टर्मिनलों और अस्पतालों के लिए लोग वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर सकेंगे।
  • इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनजर से दिल्ली पुलिस ने 16 अगस्त तक पैरा-मोटर, यूएवी, पैरा-ग्लाइडर, हैंग ग्लाइडर, दूर से चलने वाले विमान, हॉट एयर बैलून, क्वाडकॉप्टर आदि के उपयोग पर रोक लगा दी है। इसके अलावा कैमरे, बायनोकुलर्स, हैंडबैग, ब्रीफकेस, ट्रांजिस्टर, सिगरेट लाइटर, टिफिन बॉक्स, पानी की बोतलें, लंच बॉक्स, छाते और रिमोट कंट्रोल कार की चाबियों के उपयोग पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *