Advertisement

दो साल बाद International Flights को ग्रीन सिगनल, 27 मार्च से बहाल होंगी सेवाएं

International Flight
Share
Advertisement

कोरोना महामारी के चलते पिछले दो सालों से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International Flights) पर रोक लगी हुई थी। लेकिन 27 मार्च से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ाने बहाल कर दी जाएंगी। अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल यात्री विमान सेवा यानी (International Commercial Passenger Service) सभी पहलुओं की समीक्षा के बाद बहाल करने का फैसला किया है।

Advertisement

पूरे दो साल बाद शुरू होंगी International Flight

घटते कोरोना मामलों के मद्देनजर सरकार ने अंतरराष्ट्रीय विमानों को शुरू करने का फैसला लिया है। अब पैसेंजर्स को आसानी से International Flights मिल जाएंगी।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बढ़तो कोरोना के मामलों के कारण 23 मार्च 2020 को अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल यात्री विमान सेवा पर रोक लगा दी थी। लेकिन अब वैक्सीनेशन मामलों में तेजी और कम होते कोविड मामलों को ध्यान में रखते हए सेवाएं फिर से बहाल करने का फैसला किया है।

अंतरराष्ट्रीय विमान यात्री सेवाओं में इजाफा

इससे पहले भारत ने अब तक कई देशों के साथ (Air Bubble Agreements) एयर बबल समझौते के तहत फ्लाइट्स का संचालन किया था।

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि अगले दो महीनों में एयरलाइन ट्रैफिक प्री कोविड लेवल तक पहुंचने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *