Advertisement

सरकार का बड़ा ऐलान,टमाटर होगा सस्ता

Share
Advertisement

टमाटर की कीमतें आसमान छू रहीं हैं। आजकल टमाटर किचन से लगभग गायब ही हो गया है। दिल्ली के कुछ इलाकों में हालत यह है कि चिकन से महंगा टमाटर बिक रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार की तरफ से आम जनता के लिए एक राहत भरी खबर आई है। केंद्र सरकार ने देशभर में टमाटर की बढ़ती कीमतों से राहत देने के लिए प्लान तैयार किया है। डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स ने नेशनल एग्रीकल्चर को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन और नेशनल को-ऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन से आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र से टमाटर खरीदने और उन क्षेत्रों में वितरित करने के लिए कहा है, जहां टमाटर की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। देश में ज्यादातर जगहों पर टमाटर की कीमतें 100 रुपए के पार पहुंच गई हैं।

Advertisement

केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र से टमाटर खरीदने का फैसला किया है। ऐसा इसलिए ताकि राष्ट्रीय राजधनी दिल्ली और एनसीआर में टमाटर की कीमतों पर नकेल कसा जा सके। सरकार की तरफ से केंद्र सरकार की एजेंसी नेफेड इन राज्यों से टमाटर का प्रोक्यूरमेंट करेगी। उसे दिल्ली लाकर कुछ डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर्स पर वितरित किए जाएंगे। यह डिस्ट्रीब्यूशन रियायती दरों पर होगी। भारत में टमाटर का उत्पादन लगभग सभी राज्यों में होता है, हालांकि अलग-अलग मात्रा में। इसका अधिकतम उत्पादन भारत के दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में होता है, जो अखिल भारतीय उत्पादन में 56 से 58 प्रतिशत तक का योगदान देता है। दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्र अधिशेष राज्य होने के कारण उत्पादन मौसम के आधार पर अन्य बाजारों को आपूर्ति करते हैं।

ये भी पढें: UAE के दौरे पर रवाना होंगे पीएम मोदी, जानें यात्रा का पूरा शेड्यूल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें