कोरोना को लेकर भारत सरकार अलर्ट मोड पर, देशभर के अस्पतालों में हो रही मॉकड्रिल

Share

चीन में कोरोना के हाहाकर से भारत ने सबक लेते हुए सावधानियां बरतनी शुरू कर दी हैं। भारत सरकार ने कोरोना को लेकर आज से अस्पतालों में मॉक ड्रिल की शुरूआत हो चुकी है।(Corona Alert in India) सरकारें नए साल के जश्न को लेते हुए और भी ज्यादा सतर्क है और लोगों से अपील कर रही है कि मास्क का इस्तेमाल करें।

वहीं आज से कोरोना को लेकर मॉक ड्रिल शुरू हो चुकी है।(Corona Mock Drill) जहां नई दिल्ली में सफदरजंग अस्पताल का जायजा खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया अस्पतालों में तैयारियों को लेकर निरीक्षण कर रहे हैं। मनसुख मांडविया ने कहा कि कोरोना से पहले ही निपटने के लिए देश में सभी अस्पतालों को तैयार किया जा रहा है।

वहीं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एव स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल मॉक ड्रिल के लिए पहुंचे। जायजा लेने के बाद ब्रजेश पाठक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी जिलों कोरोना को लेकर पहले से ही तैयारी की जा रही है और तैयारियों का जायजा लेने के लिए सभी प्रदेश के जिलों में मॉक ड्रिल की जा रही है।

प्रधानमंत्री की अगुवाई में देशभर में मॉक ड्रिल कराई जा रही है जिससे कोरोना से देश को सही समय रहते बचाया जा सके और अगर वायरस अटैक भी करे तो पहले से ही सारे इंताजम पूरे हो जिससे भारत में चीन जैसी दूरदशा ना हो सके।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *