खुशखबरी: पंजाब में 48 साल बाद खुल रहा नया मेडिकल कॉलेज, पूना पैक्ट की वर्षगांठ पर अंबेडकर कॉलेज को मिली मंजूरी

Share

पंजाब। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग पंजाब के लोगों को बड़ी सौगात देने जा रहा है। राज्य को 48 सालों के बाद एक और नया सरकारी मेडिकल कॉलेज मिलने वाला है। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने एक पत्र जारी करके डॉ. बीआर अंबेडकर स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस को मंजूरी दे दी है, जिसे पंजाब सरकार ने अजीत सिंह नगर में स्थापित किया था।

चालू शैक्षणिक वर्ष में 100 सीटों पर होगा दाखिला

मेडिकल कॉलेज को मंजूरी मिलने के बाद इसी शैक्षणिक वर्ष में 100 सीटों पर एडमीशन दिया जाएगा। चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शेखर ने जानकारी दी कि ‘विभाग को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग द्वारा प्राप्त हुए पत्र के मुताबिक डॉ. बीआर अंबेडकर स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, जो बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस फरीदकोट से मान्यता प्राप्त है, को शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए एनएमसी एक्ट 2019 की धारा-26 (1) (ए) (बी) (सी) और 28 (1) (2) (3) 29 और सेक्शन-61 (2) के अंतर्गत एमबीबीएस की 100 सीटें भरने की स्वीकृति प्रदान की गई है।’

पूना पैक्ट की वर्षगांठ पर खुल रहा बाबा साहेब के नाम का कॉलेज

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने यह स्वीकृति तब दी है, जब उसे डॉ. बीआर आंबेडकर स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की सभी समीक्षा रिपोर्ट्स उच्च दर्जे की लगी। बता दें 25 सितंबर 1932 को महात्मा गांधी और डॉ. बीआर अंबेडकर के बीच पूना पैक्ट समझौता हुआ था।

इस ऐतिहासिक घटना की 89वीं वर्षगांठ के अवसर पर कॉलेज को मंजूरी मिलना न केवल पंजाब के लिए गर्व की बात है, बल्कि राज्य में 48 साल के बाद नया सरकारी मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहा है, जो कि बाबा साहेब के नाम पर है, ये भी काफी महत्वपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *