Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी को मिले उपहारों की नीलामी में गंगा घाट की पेंटिंग सबसे महंगी

Share
Advertisement

नई दिल्ली: पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) को मिले उपहारों (Gifts) की नीलामी में पिछली बार की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में खरीददार (Buyers) सामने आये हैं। तकरीबन 912 उपहारों की 2 अक्टूबर से शुरू हुई इस नीलामी (Auction) में अब तक लगभग 16 हजार लोग भाग ले चुके हैं, जबकि इसमें भाग लेने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2023 तक है। ऐसे में अंतिम दिनों में इनमें बड़ी संख्या में लोगों के भाग लेने की उम्मीद की जा रही है।

Advertisement

हालांकि, उपहारों की हो रही इस ऑनलाइन नीलामी में सबसे अधिक मूल्य वाराणसी के घाटों की एक विशालकाय पेंटिंग को लेकर लगाई गई है जो 74.50 लाख तक पहुंच गई। वहीं, इसकी न्यूनतम मूल्य 64.80 लाख रखी गई थी। इसके साथ ही जिन कलाकृतियों और उपहारों को लेकर अब तक सबसे अधिक लोगों ने बोलियां लगाई हैं, उनमें लक्ष्मी नारायण के साथ रुक्मिणी की मूर्ति शामिल है।

मीनाक्षी लेखी ने दी उपहारों की ई-नीलामी की जानकारी

केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी के उपहारों की ई-नीलामी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के उपहारों की नीलामी का यह पांचवां चक्र है। इस दौरान जिन कलाकृतियों को लेकर अब तक सबसे अधिक बोलियां लगाई गई है, उनमें लक्ष्मी नारायण के साथ रुकमणी की मूर्ति, कामधेनू, राम दरबार और भगवान कृष्ण की मूर्ति के साथ ही स्वर्ण मंदिर का मॉडल और यरुशलम का मॉडल भी शामिल है।

नमामि गंगे अभियान को दान की जाती है नीलामी से प्राप्त राशि

प्रधानमंत्री के उपहारों से मिलने वाली राशि को गंगा सफाई को लेकर चल रहे मिशन नमामि गंगे अभियान को दान कर दी जाती है। केंद्रीय मंत्री मिनाक्षी लेखी ने इस दौरान नीलामी के लिए रखे गए कई ऐसे उपहारों की ओर भी लोगों का ध्यान आकर्षित कराया जो देखने में भले ही सामान्य हैं, किंतु दुर्लभ हैं। जिनमें गोंड पेंटिंग और चंबा रूमाल आदि शामिल है।

यह भी पढ़े : MP Election 2023: शिवराज ने कमलनाथ पर फिर कसा तंज, बोले – दशहरे से पहले ही जल रहे पुतले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *