Advertisement

G20: नेताओं की तीसरी मीटिंग आज, वन फ्यूचर पर होगी चर्चा

G20: नेताओं की तीसरी मीटिंग आज, वन फ्यूचर पर होगी चर्चा

G20: नेताओं की तीसरी मीटिंग आज, वन फ्यूचर पर होगी चर्चा

Share
Advertisement

शनिवार को जी-20 शिखर सम्मेलन में नई दिल्ली लीडर्स डेक्लेरेशन को सर्वसम्मति से पास किया गया। पहले दिन की बैठक में पहले सेशन की चर्चा का थीम ‘एक पृथ्वी’ रखा गया था। वहीं दूसरी थीम ‘एक परिवार’ को दूसरे सेशन में चर्चा में लाया गया। आज रविवार 10 सितंबर को प्रतिनिधिमंडल के नेता और प्रमुख अलग-अलग काफिले में राजघाट पहुंचेंगे।  

Advertisement

क्या है समिट का प्लान?

सुबह 9 बजे से 9:20 बजे तक सभी लोग महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके साथ ही, महात्मा गांधी के पसंदीदा भक्ति गीतों का लाइव प्रदर्शन का आयोजन भी किया जाएगा। इसके बाद सभी नेता और प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख भारत मंडपम लीडर्स लाउंज की तरफ प्रस्थान करेंगे।

10 बजकर 15 मिनट तक सभी नेता और प्रतिनिधिमंडल भारत मंडपम पहुंच जाएंगे। इसके बाद 10:30 बजे तक भारत मंडपम के साउथ प्लाजा में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित होगा। 10:30 बजे से लेकर 12:30 तक समिट का तीसरा सेशन शुरू होगा, इस सेशन का थीम ‘एक भविष्य’ है।

सम्मेलन के दो दिन हुए पूरे

जी-20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा दिन पूरा हो चुका है। जी-20 के पहले दिन के सम्मेलन में 2 सेशन किए गए थे। इसमें अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ दोपहर के भोजन पर बैठक करने की उम्मीद है सामने आ रही है। इसके बाद कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, नाइजीरिया, कोमोरोस और तुर्किये के साथ भी बैठक की जाएगी।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने रविवार की सुबह अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के दर्शन किए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंदिर और उसके आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई। ऋषि सुनक सोमवार दोपहर तक भारत में रहेंगे।

यह भी पढ़ेंः https://hindikhabar.com/state/other-states/corruption-cases-presented-in-vijayawada-court-checkup-done-in-government-hospital/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *