डेल्टा वैरिएंट के चपेट में पाकिस्तान से लेकर मोरक्को, मध्य-पूर्व देशों में ‘चौथी लहर’ की शुरूआत

नई दिल्ली: WHO ने नए डेल्टा वैरिएंट को लेकर एक रिपोर्ट साझा की है। रिपोर्ट में चौथी लहर शुरू होने का जिक्र किया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गुरुवार को संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि डेल्टा वैरिएंट की वजह से मध्य-पूर्व के देशों में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से तेजी से बढ़ रहा है जिससे क्षेत्र में “चौथी लहर” शुरू हो रही है।
समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार, यहां वैक्सीनेशन की दर बेहद कम है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जानकारी दी है कि सबसे पहले भारत में दिखे इस वैरिएंट को दायरे में आने वाले 22 में से 15 देशों में देखा गया है। इसमें पाकिस्तान से लेकर मोरक्को जैसे देश शामिल हैं।
WHO के पूर्वी भूमध्यसागरीय क्षेत्र के निदेशक अहमद अल-मंधारी ने बताया, “ज़्यादातर दर्ज हो रहे नए मामले और अस्पताल में भर्ती मरीजों को अब तक टीका नहीं लगा है। अब इस क्षेत्र में चौथी लहर शुरू हो रही है।”
इस क्षेत्र में 41 मिलियन यानी कुल आबादी के सिर्फ 5.5 फीसदी लोगों का टीकाकरण हुआ है।
इसके अलावा पिछले महीने के मुक़ाबले इस क्षेत्र में संक्रमण 55 फीसदी बढ़ा है और मरने वालों की संख्या में 15 फीसदी की बढ़त है। हर हफ़्ते इस क्षेत्र में लगभग 3500 लोगों की मौत और 3 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं।
वहीं ट्यूनीशिया जैसे देश, जहां उत्तरी अफ्रीका में कोविड-19 सबसे अधिक मौतें हुईं हैं, महामारी की रोकथाम के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
इतना ही नहीं इस क्षेत्र में ऑक्सीज़न टैंक से लेकर आईसीयू बेड की भारी कमी है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बात का जिक्र भी किया है कि तेजी से फैलते इस वैरिएंट ने इस क्षेत्र में मुख्य स्ट्रेन की जगह ले ली है।