Advertisement

Fali S Nariman: सीनियर एडवोकेट फली एस नरीमन का आज निधन, 95 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Share
Advertisement

Fali S Nariman: सुप्रीम कोर्ट के दिग्गज वकील फली एस नरीमन का आज निधन हो गया है. उन्होंने आज 21 फरवरी को 95 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनके कार्यालय ने ये जानकारी दी है. वे देश के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी सरकार के दौरान एडिशनल सॉलिसिटर जनरल के पद पर थे. दिग्गज वकील फली नरीमन ने कई ऐतिहासिक मामलों में बहस की, जिसमें राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग का लोकप्रिय मामला भी शामिल था.

Advertisement

पद्म भूषण और पद्म विभूषण से किया गया था सम्मानित

देश के सीनियर एडवोकेट ने साल 1972 और 1975 के बीच अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के रूप में कार्य किया था. उन्होंने आपातकाल के दौरान अपने इस पद से इस्तीफा दे दिया. उन्हें जनवरी 1991 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. इसके अलावा उन्हें साल 2007 में उन्हें पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें-Farmers Protest: किसानों का ‘दिल्ली चलो’ मार्च फिर से शुरू, इन रास्तों पर जाने से बचें

अभिषेक मनु सिंघवी ने जताया दुख

सीनियर एडवोकेट फली एस नरीमन के निधन पर शोक प्रकट करते हुए सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने X (एक्स) पर लिखा,” वे एक लिविंग लीजेंड थे, जिन्हें कानून और सार्वजनिक जीवन से जुड़े लोग हमेशा याद करेंगे. अपनी उपलब्धियों के अलावा, वह अपने सिद्धांतों पर अटल रहे.”अभिषेक सिंघवी ने आगे लिखा,” उन्होंने कहा था कि इंसानों की गलती पर हॉर्स ट्रेडिंग वाक्य का इस्तेमाल घोड़ों का अपमान है, जो बहुत वफादार जानवर हैं. वह इतिहास के गूढ़ रहस्य खोज निकालते थे और बोलते समय अपनी बुद्धि से उन्हें अतुलनीय ढंग से जोड़ते थे”

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *