Earthquake: दिल्ली के बाद अब अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटकों से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 3.7 रही तीव्रता

देश में बीते एक हफ्ते से राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में आए भूकंप के झटकों से लोग काफी परेशान हो गए है। इसी के साथ आज भी अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। वहीं आज सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किया है। वहीं नेशनल सेंटर फॉल सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 3.7 रही और इसका केंद्र पृथ्वी की 10 किलोमीटर गहराई में बसर से दक्षिण पूर्ण दिशा में बताया गया है।
हालांकि अधिकारियों के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता कम होने से किसी भी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। वहीं दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में बीते मंगलवार और बुधवार की देर रात नेपाल में आए भूकंप से लोगों में काफी दहशत फैल गया था।
दिल्ली-एनसीआर में भी आया था भूकंप
आज आए भूकंप के झटकों के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए और काफी देर तक बाहर ही रहे। ऐसे में लगातार आ रहे भूकंप के झटकों से लोग काफी परेशान दिख रहे है। इससे पहले 10 नवंबर को अरुणाचल प्रदेश के वेस्ट सियांग में भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 5.7 मापी गई थी। यह भूकंप सुबह 10 बजकर 31 मिनट पर महसूस किया गया था। बता दें, इससे पहले नेपाल में भूकंप आया था, जिसके झटके भारत में दिल्ली, लखनऊ, मुरादाबाद जैसे शहरों में महसूस किए गए थे। ये झटके काफी जोरदार थे जो रात करीब दो बजे महसूस किए गए थे।