Advertisement

Uttarakhand Landslide: उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन, देहरादून-मसूरी के रास्तों पर कई गाड़ियां फंसीं

Share
Advertisement

देहरादून। उत्तराखंड में कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिसकी वजह से नेशनल हाईवे समेत कई सड़कें पूरी तरह से बंद हो गई हैं। देहरादून और आसपास के जगहों में हुई भारी बारिश की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है।

Advertisement

बीते गुरुवार रात को हुई तेज मुसलाधार बारिश की वजह से मसूरी और सहस्रधारा क्षेत्र में काफी ज्यादा नुकसान देखने को मिला है। तेज बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन भी देखने को मिला है। भूस्खलन की वजह से देहरादून जिले में 20 से ज्यादा ग्रामीण सड़कें बंद हो गई है। ग्रामीण इलाकों का शहर से पूरी तरह से संपर्क टूट गया है।

इस बारे में मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य के पांच जिलों में आज भारी से भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र कि ओर से नैनीताल, चम्पावत, ऊधमसिंहनगर, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए यह चेतावनी जारी की गई है। वहीं मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी जिलों के कुछ इलाकों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

दूसरी ओर, 28 अगस्त को नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

भारी बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है तो वहीं पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाओं की वजह से लैंडस्लाइड देखने को मिल रहा है। रायपुर से मालदेवता होकर सहस्रधारा की ओर जाने वाली सड़क नदी के तेज बहाव की वजह से तीन जगह से कट कर बह गया है। इस बाइपास सड़क का निर्माण हाल ही में किया गया था। बता दें कि भारी बारिश के कारण सहस्रधारा नदी उफान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *