
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की दौड़ में शामिल कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कल नामांकन दाखिल करेंगे। दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “आज मैं यहां (कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए) अपना नामांकन फॉर्म लेने आया हूं और कल इसे दाखिल करूंगा।”
कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह जल्द ही पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र जमा करेंगे।
"Today I have come here to collect my nomination form (for Congress president elections) and will file it tomorrow," says Congress leader Digvijaya Singh pic.twitter.com/rGo2WMHFxD
— ANI (@ANI) September 29, 2022
वहीं एआईसीसी महासचिव प्रभारी संगठन केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राजस्थान में जल्द ही नया मुख्यमंत्री होगा। उन्होंने केरल के मलप्पुरम में कहा, “राजस्थान में कोई ड्रामा नहीं है। एक-दो दिन में सब कुछ साफ हो जाएगा और आपको पता चल जाएगा कि कौन नया सीएम बनने वाला है।”
इससे पहले देर रात दिल्ली पहुंचे राजस्थान अशोक गहलोत ने कहा कि सब कुछ सुलझा लिया जायेगा और वह कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। उधर शशि थरूर द्वारा भी 30 सितंबर को नामांकन किये जाने की प्रबल संभावना है।