Advertisement

थोड़ी देरे में यासीन मलिक की फांसी पर फैसला, पाक पीएम ने कहा- मोदी को रोको

Share

Jammu Kashmir जम्मू-कश्मीर के प्रतिबंधित संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट JKLF के मुखिया यासीन मलिक Yasin Malik को आज सजा सुनाई जाएगी. दिल्ली के NIA कोर्ट ने उसे बीते गुरुवार को टेरर फंडिंग Terror Funding Case में दोषी ठहराया था.

yasin malik

yasin malik

Share
Advertisement

Jammu Kashmir जम्मू-कश्मीर के प्रतिबंधित संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट JKLF के मुखिया यासीन मलिक Yasin Malik को आज सजा सुनाई जाएगी. दिल्ली के NIA कोर्ट ने उसे बीते गुरुवार को टेरर फंडिंग Terror Funding Case में दोषी ठहराया था. NIA की मांग है कि यासीन मलिक को फांसी की सजा दी जाए. यासीन मलिक Yasin Malik को लेकर पाकिस्तान के सभी हलकों से आवाजें उठ रही हैं.

Advertisement

पाक पीएम की दूसरे देशों से अपील

यासीन मलिक की सजा को लेकर पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने सभी देशों से अपील करते हुए कहा कि, वो मोदी सरकार के इस कदम का विरोध करें. पूर्व पीएम इमरान खान ने भी यासीन मलिक को लेकर भारत की आलोचना की है.

पूर्व पीएम इमरान खान ने किया ट्वीट

पूर्व पाक पीएम इमरान खान Imran Khan ने भी यासीन मलिक को लेकर एक ट्वीट किया. इमरान खान ने अपने ट्वीट में भारत की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘मैं कश्मीरी नेता यासीन मलिक के खिलाफ मोदी सरकार की फांसीवादी नीति की कड़ी निंदा करता हूं.

इमरान खान ने मोदी सरकार की निंदा करते हुए कहा, यासीन को अवैध रूप से जेल में रखने से लेकर फर्जी आरोपों में उन्हें सजा देना शामिल है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भारत अधिकृत कश्मीर में हिंदुत्व फांसीवादी मोदी सरकार के राज्य पोषित आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

यासीन ने कबूले गुनाह

वहीं, कश्मीरी नेता यासीन मलिक ने यासीन मलिक ने अपने गुनाह को कबूल किया है. दोषी यासीन मलिक ने कोर्ट में कहा था कि वह UAPA की धारा 16 (आतंकवादी गतिविधि), 17 (आतंकवादी गतिवधि के लिए धन जुटाने), 18 (आतंकवादी कृत्य की साजिश रचने), व 20 (आतंकवादी समूह या संगठन का सदस्य होने) और भारतीय दंड संहिता की धारा 120-B (आपराधिक साजिश) और 124-A (देशद्रोह) के आरोपों को चुनौती नहीं देगा. बात साफ है कि यासीन ने इतने गुनाह किए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *