Advertisement

Delhi : एआई के युग में रचनात्मकता व्यक्ति को बनाएगी प्रासंगिक : राजनाथ सिंह

Delhi : एआई के युग में रचनात्मकता व्यक्ति को बनाएगी प्रासंगिक : राजनाथ सिंह
Share
Advertisement

Delhi : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि रचनात्मकता, पारस्परिक कौशल, भावनात्मक बुद्धिमत्ता और संवेदनशीलता ऐसे गुण हैं, जो मशीनों और AI के युग में किसी व्यक्ति को प्रासंगिक एवं रोजगारपरक बनाएंगे। उन्होंने कैडेटों को इन गुणों से परिपूर्ण करने और अगली पीढ़ी का नेतृत्व करने के उद्देश्य से उनके सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए NCC की तारीफ की।

Advertisement

राजनाथ सिंह ने क्या कहा?

रक्षा मंत्री ने दिल्ली (Delhi) कैंट में राष्ट्रीय कैडेट कोर के गणतंत्र दिवस शिविर के दौरे के दौरान एनसीसी कैडेटों को संबोधित किया। प्रौद्योगिकी संचालित युग में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उदय पर राजनाथ सिंह ने कहा कि समय और भविष्य की प्रगति के साथ लोग उन क्षेत्रों में करियर बनाने पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करना शुरू कर देंगे, जहां पर मशीनें भी वांछित कार्य नहीं कर सकती हैं। हालांकि, भले ही मशीनें शारीरिक एवं बौद्धिक कार्य कर सकती हैं। लेकिन, वे रचनात्मक नहीं हो सकती हैं, वे चेतना उत्पन्न नहीं कर सकती हैं और न ही मनुष्यों की तरह पारस्परिक कौशल विकसित कर सकती हैं। ऐसी स्थिति में एनसीसी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। कार्यक्रमों के माध्यम से कैडेटों को शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक रूप से सशक्त बनाकर देशभक्ति तथा राष्ट्रीय गौरव की भावना उत्पन्न करके उनका समग्र विकास सुनिश्चित कर रही है।

रक्षा मंत्री ने पदक तथा प्रशस्ति कार्ड प्रदान किए

राजनाथ सिंह ने इस मौके पर एनसीसी कैडेट्स को उनके अनुकरणीय प्रदर्शन और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए रक्षा मंत्री ने पदक तथा प्रशस्ति कार्ड प्रदान किए। इस वर्ष रक्षा मंत्री पदक कर्नाटक और गोवा निदेशालय के सीनियर अंडर ऑफिसर मक्कतिरा कल्पना कुट्टप्पा तथा जम्मू-कश्मीर व लद्दाख निदेशालय के जूनियर अंडर ऑफिसर डेचेन चुस्किट को प्रदान किए गए। रक्षा मंत्री प्रशस्ति कार्ड पूर्वोत्तर क्षेत्र निदेशालय के अंडर ऑफिसर अमर मोरंग और उत्तर प्रदेश निदेशालय के सीनियर अंडर ऑफिसर ज्योतिर्मय सिंह चौहान को दिए गए।

यह भी पढ़ें – Jamshedpur: पत्रकार अन्नी अमृता ने चुनाव लड़ने का किया ऐलान, बदलाव की बहार, बेटी है इस बार-नारा

Follow Us On : https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें