Advertisement

Delhi Corona: कम हुई रफ्तार, बीते 24 घंटों में 4483 नए केस, 28 लोगों की हुई मौत

Share
Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगा है. दिल्ली में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे है. दिल्ली में बीते 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस के 4483 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 28 कोरोना संक्रमितों की मौतें दर्ज हुई. वहीं, यहां संक्रमण दर 7.41 फीसद दर्ज हुई और एक्टिव केस 24,800 हो गए.

Advertisement

लगातार कम हो रहे कोरोना के केस

हालांकि दिल्ली में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं. लेकिन बीते दिन की तुलना में आज 439 लोग ज्यादा संक्रमित निकले हैं. इससे पहले, शुक्रवार को राजधानी में कोरोना के 4044 नए मामले सामने आए थे और 25 लोगों की मौत हुई थी. गुरुवार यानी 27 जनवरी को दिल्ली में 4291 नए केस मिले थे और 34 लोगों की मौत हुई थी.  

दिल्ली में हटाई गई कई पाबंदियां

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब कम होते मामलों की वजह से राजधानी को कई पाबंदियों से भी मुक्त कर दिया गया है. दिल्ली में अब शादियों में 200 मेहमान शामिल हो सकते हैं, इससे पहले मेहमानों की संख्या 20 तक सीमित कर दी गई थी. रेस्टोरेंट भी 50 फीसदी क्षमता के साथ काम कर सकेंगे. लेकिन स्कूलों को लेकर राज्य सरकार ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है. उम्मीद थी कि स्कूल खोल दिए जाएंगे.

50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमा हॉल

दूसरी ओर, वीकेंड कर्फ्यू भी हट चुका है और 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमा हॉल खोलने की इजाजत भी दे दी गई है. इसके अलावा राजधानी के दुकानदारों को भी बड़ी राहत दे दी गई है. दिल्ली में बाजारों को पहले ऑड-ईवन से खोलने की इजाजत थी. इसे अब हटा लिया गया है. अब हर दिन सभी दुकानें खुल सकेंगी. जिससे राजधानी के लोगों को काफी राहत मिली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *