Advertisement

Republic Day Bengal Tableau: रक्षा मंत्री ने ममता बनर्जी को बताया क्यों शामिल नहीं होगी गणतंत्र दिवस परेड में बंगाल की झांकी

Bengal Tableau
Share
Advertisement

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पत्र लिखकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बताया कि क्यों गणतंत्र दिवस की परेड में बंगाल की झांकी को शामिल नहीं किया गया है।

Advertisement

राजनाथ सिंह ने पत्र में लिखा, 16 जनवरी को प्राप्त हुए आपके पत्र के संदर्भ में आपको सूचित किया जाता है कि नेताजा सुभाष चंद्र बोस का योगदान देश की आजादी में सदैव अविस्मरणीय है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 जनवरी के दिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है। जिसके अनुसार गणतंत्र दिवस समारोह 23 जनवरी से शुरू होकर 30 जनवरी तक चलेगा।

पत्र में आगे लिखा, आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि परेड में भाग लेने वाली झांकियों का चयन बेहद ही पारदर्शिता से किया जाता है। कला, संस्कृति, संगीत और नृत्य विधाओं के प्रख्यात विद्वानों की समिति राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रस्तावों का कई दौर का मूल्यांकन करने के बाद इसकी अनुशंसा करते हैं। इस बार 29 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के प्रस्तावों में से 12 प्रस्ताव को मंज़ूरी मिली है।‘’

इससे पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल की झांकी को गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल न किए जाने को लेकर आपत्ति जताई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें