Advertisement

Delhi DCP ने पेश की अनूठी मिसाल, 90 हजार जवानों के लिए बने मार्गदर्शक

Share
Advertisement

कहते हैं कि अगर किसी को कुछ समझाना है तो उससे पहले खुद में भी सुधार जरूरी होता। ऐसा ही उदाहरण दिल्ली पुलिस के एक डीसीपी ने पेश किया है । जिसके चलते उनकी हर जगह तारीफ की जा रही है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने अपने इस डीसीपी को रिवार्ड देकर सम्मानित भी किया है।

Advertisement

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली पुलिस के डीसीपी जितेंद्र मणि मेट्रो डीसीपी का पदभार संभाल रहे है। कुछ समय पहले जितेंद्र मणि का वजन करीब 130 किलो हुआ करता था, लेकिन अपनी मेहनत और स्वास्थ्य को देखते हुए जितेंद्र मणि ने अपना वजन घटाकर 84 किलो कर लिया है।

जितेंद्र मणि अपने विशालकाय शरीर और मोटापे के लिए पहचाने जाते रहे हैं, लेकिन अब स्लिम बॉडी से उन्हें  कई लोग तो पहचान भी नहीं पाते हैं।

आठ महीने में डीसीपी ने अपनी कमर का साइज 46 से 34 कर दिखाया, वो भी बिना दवाई गोली खाए। स्लिम होने की वजह से अब उनका हाई शुगर, हाई बीपी भी नॉर्मल हो गया है। उनका कॉलेस्ट्रोल लेवल 500 तक पहुंच चुका था, वजन कम कर डीसीपी उसको 150 पर ले आए हैं। डीसीपी ने कई दिनों के लिए अन्न छोड़ दिया था, इसी  मेहनत  की बदौलत  उन्होंने अपने  वजन कम कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें