क्रिकेटर सुरेश रैना की बुआ-फूफा का हत्यारा यूपी पुलिस से मुठभेड़ में ढेर

क्रिकेटर सुरेश रैना की बुआ की और फूफा की हत्या करने वाला बदमाश राशिद यूपी पुलिस से मुठभेड़ में ढेर हो गया है। बता दें कि राशिद राजस्थान का रहने वाला था। वो उत्तर प्रदेश और राजस्थान तथा आस-पास के इलाकों में गैंग के जरिए वारदात करता था। राशिद 50000 रूपए का इनामी बदमाश था। बता दें कि उसने पठानकोट में लूट के दौरान भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना की बुआ और फूफा की हत्या कर दी थी।
सब इंस्पेक्टर को भी लगी गोली
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दो बदमाश गोयला के जंगल के रास्ते बाइक पर जा रहे थे। पुलिस को जानकारी मिलने पर उन्हें रोकने की कोशिश की गई। इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और पलटवार किया। इस फायरिंग में राशिद घायल हुआ और उसका साथी फरार हो गया। राशिद की बाद में हॉस्पिटल में मौत हो गई। इस मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर के भी गोली लगी है। हालांकि उनकी हालत ठीक है। पुलिस ने उनके पास से देसी कट्टा, रिवॉल्वर, बाइक और कारतूस बरामद किए हैं
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने बताया कि “वो राजस्थान के चडावाव गांव का मूल निवासी है। फिलहाल भोजपुर में रहता था। वो तमाम बड़े वारदात कर चुका था। राजस्थान, हरियाणा और यूपी समेत कई राज्यों की पुलिस राशिद की तलाश में थीं। क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदारों का कत्ल करने के बाद से वो काफी चर्चा में आया था। यूपी पुलिस ने अब राशिद नाम के इस आतंक का खात्मा कर दिया है। उसके बाकी साथियों को पकड़ने की कोशिश जारी है।”
ये भी पढ़ें: Pryagraj: माफिया अतीक अहमद का बहनोई गिरफ्तार, उमेशपाल हत्याकांड के शूटरों को दिया था संरक्षण