Coronavirus Update: देशभर में पिछले 24 घंटे में 29,616 नए मामले सामने आए, 290 मरीजों की हुई मौत

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। भारत में तेजी से चल रहे राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान (National Immunization Campaign) के तहत अब तक 84 करोड़ 89 लाख 29 हजार 160 कोरोना के टीके लगाए जा चुके है। साथ ही, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 29,616 नए मामले आए है। इसके अलावा, बीते 24 घंटों में 290 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है।
कोरोना वायरस से 290 लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से कुल 28 हजार 046 लोग ठीक हुए हैं। वहीं, ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर अब 3 करोड़ 28 लाख 76 हजार 319 हो गई है। जबकि, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 3 लाख 01 हजार 442 हो गए हैं।
कोरोना वायरस के आंकड़े
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक भारत में अब तक करीब 56.16 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। इसके अलावा बीते दिन 15.92 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए है। भारत में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 4 लाख 46 हजार 050 हो गई है। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 8वें स्थान पर है।
- कुल मामले: 3,36,24,419
- सक्रिय मामले: 3,01,442
- कुल रिकवरी: 3,28,76,319
- कुल मौतें: 4,46,658
- कुल वैक्सीनेशन: 84,89,29,160
भारत में पिछले 7 दिनों का कोविड डेटा
- 18 सितंबर- 30,773
- 19 सितंबर- 30,256
- 20 सितंबर- 26,115
- 21 सितंबर- 26,964
- 22 सिंतबर- 31,923
- 23 सितंबर- 31,382
- 24 सितंबर- 29,616