Advertisement

भारत में ओमिक्रॉन केस 5 दिन में डबल होने से केंद्र सरकार चिंतित, राज्यों की लिखी चिट्ठी

भारत में ओमिक्रॉन
Share
Advertisement

भारत में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों को चेतावनी जारी की है। केंद्र सरकार ने बताया कि ओमिक्रॉन वेरिएंट का स्वरूप डेल्टा की तुलना में तीन गुना अधिक संक्रामक है। ऐसे में ओमीक्रॉन वेरिएंट को फैलने से रोकने के लिए राज्य वॉर रूम केंद्रों को सक्रिय करें। साथ ही जिला एवं स्थानीय स्तर पर सख्त एवं तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए।

Advertisement

भारत में ओमिक्रॉन के 200 से ज्यादा केस

भारत में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़े है। अब तक 14 राज्यों में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट ने अपनी दस्तक दे दी है। देश में 200 से अधिक केस अब तक सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा मामले मुंबई में हैं। दिल्ली में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54 हो गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में 77 मरीज ओमिक्रॉन से ठीक हो चुके हैं या देश से बाहर चले गए हैं। महाराष्ट्र में मंगलवार को ओमिक्रॉन के 11 केस सामने आए, जिसके चलते इसकी कुल संख्या बढ़कर 65 हो गई। यह किसी राज्य के मुकाबले सबसे ज्यादा है। दिल्ली में मंगलवार को ओमिक्रॉन के 24 नए मामले मिले। कुल 54 मरीजों में से 34 एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हुए थे। इनमें 17 ठीक हो चुके हैं।

राज्यों को चिट्ठी लिखी गई

राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने चिट्ठी लिखी है। पत्र में परीक्षण और निगरानी बढ़ाने के अलावा रात में कर्फ्यू लगाने, बड़ी सभाओं का सख्त नियमन, शादियों और अंतिम संस्कार कार्यक्रमों में लोगों की संख्या कम करने जैसे रणनीतिक निर्णय को लागू करने की सलाह दी गई है।

कर्नाटक, मुंबई में कड़े प्रतिबंध

ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने कड़े प्रतिबंध लगाने शुरू कर दिये हैं। कर्नाटक में नए साल के जश्न पर पाबंदी लगाने का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही राज्य में नए साल पर सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक लगाई है। मुंबई में पार्टी में 200 से अधिक लोगों को आमंत्रित करने पर प्रशासन से अनुमति लेना जरूरी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *