corona vaccine: सबका साथ व सबके प्रयास के मंत्र के साथ 75% वयस्क आबादी को लगी वैक्सीन की दोनों डोज: स्वास्थ्य मंत्री

nationwide covid vaccination campaign
नई दिल्लीः देशभर में कोरोना और ओमिकॉन वेरिएंट के कहर का सिलसिला जारी है। इस बीच देश की जनता कोविड के खिलाफ अभियान में तेजी से जीत हासिल कर रही है। इतना ही नहीं भारत के 15 से 18 साल के युवाओं का भी तेजी से टीकाकरण हो रहा है।
आपको बता दें कि राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 165 करोड़ 70 लाख से अधिक टीके लगाए जा चुके है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के मुताबकि कल 62 लाख से ज्यादा कोविड के टीके लगाए गए थे।
देशभर में इस समय 18 लाख 84 हजार से ज्याजा कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा कल दो लाख 34 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए जबकि तीन लाख 52 हजार से ज्यादा कोविड मरीज स्वस्थ हुए। वहीं, रिकवरी रेट 94.21 फीसदी है।
मालूम हो कि देश में 75 प्रतिशत से ज्यादा पात्र आबादी को कोविड के दोनों टीके दिए जा चुके है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर कहा है कि लोगों को कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करना होगा और साथ ही जल्द से जल्द कोविड टीका लगवाना चाहिए।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी इस अहम उपलब्धि के लिए देशवासियों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया है कि उन्हें उन सभी लोगों पर गर्व है जो देश के टीकाकरण अभियान को सफल बना रहे हैं।