Advertisement

भारत में हो सकती है कोरोना की वापसी,केन्द्र ने 6 राज्य सरकारों को लिखा चेतावनी भरा खत

Share
Advertisement

देश में एक बार फिर से कोरोना के कहर की खबरें सामने आ रहीं हैं। सरल भाषा में कहें तो सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दिन प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ रहे हैँ। आपको बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार हरकत में आ गई है। फिलहाल केन्द्र सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए देश की 6 राज्य सरकारों को खत लिखा है।

Advertisement

केंन्द्र ने लिखा 6 राज्य सरकारों को खत

देश के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच, केंद्र सरकार ने इसे रोकने के लिए दिल्ली और छह राज्यों को पर्याप्त जांच सुनिश्चित करने, कोविड-उपयुक्त व्यवहार को बढ़ावा देने और टीकाकरण (Covid19 Vaccination) की गति बढ़ाने के लिए हिदायती पत्र लिखा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने दिल्ली (Delhi Corona Update), केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु और तेलंगाना को लिखे पत्र में सरकार ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में आने वाले त्योहार और बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने से से कोविड-19 (Covid19 in India) सहित संक्रामक रोगों में वृद्धि  होने के आसार हैं, इसीलिए जागरुकता बहुत जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें