Corona Crisis: इटली से आई फ्लाइट में दूसरे दिन भी फूटा कोरोना ‘बम’, 150 यात्री संक्रमित

corona virus
पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंची इटली से फ्लाइट में दूसरे दिन भी कोरोना का विस्फोट हुआ है. जिसमें करीब 150 यात्रियों की कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला है. इस उड़ान में करीब 290 यात्री सवार थे. यह मिलान शहर से अमृतसर पहुंची थी. संक्रमित यात्रियों को क्वारनटाइन किया गया है.
पांच राज्यों में सबसे ज्यादा मिले केस
आपको बता दे कि, इस समय देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटों में कोरोना के एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. 300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. इस समय देश में सबसे ज्यादा कोरोना के केस 5 राज्यों में सामने आए हैं. महाराष्ट्र में 36,265 पश्चिम बंगाल में 15,421 दिल्ली में 15,097 तमिलनाडु में 6,983 और केरल में 4,649 केस सामने आएं है.
Omicron ने बढ़ाया खतरा
इसके अलावा omicron ने इस खतरे को दोगुना बढ़ा दिया है. अब देश में omicron के 3 हजार से ज्यादा केस हो गए हैं. भारत सरकार कोरोना की स्थिति को लेकर बेहद गंभीर है. सरकार एक के बाद एक दिशा-निर्देश जारी कर रही है. विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए एक सप्ताह के लिए होम आइसोलेशन अनिवार्य कर दिया है.