Advertisement

Corona: मुंबई में कम हो रहे कोरोना के केस, बीते 24 घंटों में मिले 960 नए केस

कोरोना वायरस

कोरोना वायरस

Share
Advertisement

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना की रफ्तार कम हो रही है. मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस (Corona virus Case) के 960 नए मामले दर्ज किए गए हैं. अब मुंबई में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 9,900 हो गई है. इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर दी है.  

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया बुलेटिन

BMC के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में जानकारी दी गई कि बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 11 लोगों की मौत हुई है जबकि इस दौरान 1,837 मरीज ठीक भी हुए हैं. संक्रमण के घटते मामलों के बीच मुंबई में कोरोना रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ा है. बुलेटिन के मुताबिक मुंबई में रिकवरी रेट 97 फीसदी हो गया है.

पुणे में मिले 3,762 नए केस

दूसरी ओर, महाराष्ट्र के पुणे में आज 3,762 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए. पिछले 24 घंटे में यहां 14 संक्रमितों की मौत भी हुई है. साथ ही इस दौरान 7,953 मरीज ठीक भी हुए हैं. पुणे में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 59,204 पहुंच गई है.

मुंबई में खोले गए स्कूल

इसके अलावा कोरोना के कम होते केसों को लेकर मुंबई में 24 जनवरी से पहली से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल खोल दिए गए हैं. माता-पिता की सहमति के बाद ही बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिया जा रहा है. इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन का प्रयोग किया जा रहा है. स्कूलों में दो गज की दूरी और मास्क अनिवार्य कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *