Delhi Corona Virus: बेकाबू हुआ कोरोना, 24 घंटे में 20 हजार के पार केस, 7 मरीजों की हुई मौत

Share

राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन के खतरे के बीच कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है. जिससे खतरा दोगुना हो गया है. बता दे कि 24 घंटे में कोरोना के केस 20 हजार से ज्यादा आएं है. कोरोना वायरस से 7 मरीजों की मौत भी हुई है. राजधानी में एक दिन में 3 हजार केस की बढ़ोतरी हुई है.

11,869 मरीज हुए ठीक

इसके अलावा राहत की ख़बर यह है कि 11869 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो गए हैं. अब राजधानी में कोरोना के एक्टिव केस 48 हजार के पार हो गए हैं. साथ ही अस्पतालों में 1586 मरीज अपना इलाज करवा रहे हैं.

होम आइसोलेशन में 25,909 मरीज

इसके अलावा दिल्ली में 25,909 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करवा रहे है. इसके अलावा राजधानी में कोरोना टेस्ट को भी बढ़ाया जा रहा है. प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा रहे हैं. अस्पतालों में भी बेड की संख्या को बढ़ाया जा रहा है.

हम कोरोना को लेकर चिंतित- सत्येन्द्र जैन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन का कहना है कि हम कोरोना की रफ्तार को लेकर चिंतित है. हम लागातार पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है. मीडिया से बातचीत करते हुए शनिवार सुबह कहा कि आज कोरोना के 20 हजार से ज्यादा केस आ सकते हैं. साथ ही संक्रमण दर मे भी बढ़ोतरी होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *