Advertisement

Rahul Dravid: कोच राहुल द्रविड़ ने माना टीम इंडिया का ODI बैलेंस ठीक नहीं, बताई यह वजह

Share
Advertisement

India ODI Team: साउथ अफ्रीका (south Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज में 0-3 से सूपड़ा साफ होने के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम में कुछ कमियां बताई हैं. उनका मानना है कि अभी टीम की बल्लेबाजी में बैलेंस ठीक नहीं है. कुछ हरफमौला खिलाड़ी बाहर हैं, जिनके कारण बैलेंस गड़बड़ाया है. द्रविड़ की मानें तो टीम में अब भी 6, 7 नंबर पर हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा जैसे हरफनमौला खिलाड़ियों की कमी अब भी खल रही है.

Advertisement

सीरीज के बाद द्रविड़ ने कहा, ‘टीम की लय संतुलन पर निर्भर करती है. अगर ईमानदारी से देखें तो जो खिलाड़ी टीम को संतुलन देते हैं और छठे, सातवें, आठवें नंबर पर हरफनमौला के रूप में विकल्प प्रदान करते हैं, वे चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. जब वे वापसी करेंगे तो टीम को गहराई मिलेगी. इससे हमें अलग तरीके से खेलने की आसानी होगी. राहुल  द्रविड़ का इशारा हार्दिक पंड्या और जडेजा की ओर था जो फिटनेस कारणों से बाहर हैं.

केएल राहुल की कप्तानी पर बोले द्रविड़

केएल राहुल की कप्तानी के बारे में पूछने पर कोच ने कहा कि लोगों को समझना होगा कि वह उपलब्ध टीम से जो सर्वश्रेष्ठ कर सकता था, उसने किया. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि उसने अच्छा काम किया. हारने पर यह सब आसान नहीं होता, लेकिन उसने अभी शुरुआत ही की है. वह समय के साथ सीखेगा और कप्तानी का मतलब अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराना भी है, जो भी खिलाड़ी उपलब्ध हैं. वनडे टीम में कुछ कमी रह गई, लेकिन उसने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया. वह समय के साथ बतौर कप्तान निखरेगा.

कोच राहुल द्रविड़ का कहना है कि 20 से 40वें ओवरों के बीच भारतीय बल्लेबाजों ने दिशा खो दी. द्रविड़ ने भी इसे स्वीकार करते हुए कहा, ‘हम बीच के ओवरों में बेहतर बल्लेबाजी कर सकते थे. लेकिन दो मैचों में पहले बल्लेबाजी करने पर दक्षिण अफ्रीका ने 290 के करीब रन बनाए और अब हम देखें तो दोनों मैचों में 30वें ओवर के बाद हम लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में थे. हमने कुछ खराब शॉट खेले और निर्णायक क्षणों में चतुराई से नहीं खेल सके. जिससे टीम को हार झेलनी पड़ी. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *