Advertisement

कोरोना ने दी भारत में दस्तक राज्य सरकारें हुईं सचेत

Share
Advertisement

कोरोना के खतरे को देखते हुए केंद्र के साथ-साथ राज्यों सरकारों ने भी एहतियात बरतने शुरू कर दिए हैं. चीन, जापान, अमेरिका जैसे देशों में कोरोना के मामलों में तेजी आने बाद भारत सरकार भी सतर्क है.,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार (21 दिसंबर) को कोविड (Covid) की स्थिति को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की इस दौरान उन्होंने कोरोना से बचाव को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किए।

Advertisement

चीन में कहर बरपाने वाले ओमिक्रोन के सब वेरिएंट बीएफ.7 (BF.7 Omicron Variant) के चार मामले भारत में भी सामने आए हैं। ये केस गुजरात और ओडिशा से सामने आए हैं। इनमें दो मरीज ठीक हो गए हैं। गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जुलाई-अक्टूबर-नवंबर-2022 में ओमिक्रोन के बीएफ.7 और बीएफ 12 वेरिएंट से संक्रमित दो मरीज सामने आए थे. इन मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज किया गया और पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए कर्नाटक, महाराष्ट्र, बंगाल, यूपी, बिहार सहित कई राज्यों ने चौकसी बढ़ा दी है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *