Advertisement

हाईकोर्ट के जज के खिलाफ CBI को FIR दर्ज करने की मिली अनुमति

Share
Advertisement

नोएडा: इलाहबाद हाईकोर्ट के भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में CBI को हाईकोर्ट के पूर्व जज के खिलाफ FIR दर्ज करने की अनुमति मिल गई है. बता दे कि हाईकोर्ट के पूर्व जज एसएन शुक्ला पर एक मेडिकल कॉलेज को लाभ पहुंचाने का आरोप है. बता दे कि सीबीआई ने इससे पहले 16 अप्रैल को इलाहाबाद हाईकोर्ट से प्रिवेंशन ऑफ़ करप्शन एक्ट क़ानून के तहत रिटायर्ड जज के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज करने की अनुमति मांगी थी. इलाहाबाद हाई कोर्ट की ओर से अनुमति मिलने के बाद सीबीआई जस्टिस एसएन शुक्ला के ख़िलाफ़ चार्जशीट लेकर आ सकती है.

Advertisement

मामले की जानकारी देते हुए CBI अधिकारियों का कहना है कि जस्टिस एसएन शुक्ला के अलावा  छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जज आई. एम. कुद्दैसी, प्रसाद एजुकेशन ट्रस्ट के भगवान प्रसाद यादव, प्रसाद एजुकेशन ट्रस्ट एवं भावना पांडेय और सुधीर गिरी को अपनी FIR में नामज़द किया है. सभी लोगों के ख़िलाफ़ भारतीय दंड संहिता की धारा 120 B (आपराधिक साजिश) और प्रिवेंशन ऑफ़ करप्शन एक्ट के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *