Advertisement

कैबिनेट का निर्णय, रियायती दरों पर किसानों को मिलती रहेगी खाद

Share
Advertisement

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने किसानों को राहत देते हुए कहा है कि उन्हें रियायती दरों पर खाद मिलती रहेगी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सब्सिडी देकर इसे बरकरार रखने का निर्णय लिया गया है। यूरिया की कीमतें नहीं बढ़ेगी।

Advertisement

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अंतरराष्ट्रीय दामों में उछाल के बीच रबी सत्र के लिए पीएंडके खादों पर 22303 करोड़ रुपये की सब्सिडी मंजूर कर दी है। ठाकुर ने कहा कि वैश्विक स्तर पर दामों में बढ़ोतरी के बावजूद किसानों को DAP पुराने दर 1350 रुपये प्रति बैग की कीमतों पर मिलता रहेगा।

मंत्रिमंडल ने क्या लिया फैसला?

मंत्रिमंडल ने नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटाश और सल्फर जैसे विभिन्न मृदा पोषक तत्वों पर पोषण आधारित सब्सिडी देने का निर्णय किया है। यह सब्सिडी 1 अक्टूबर 2023 से 31 मार्च 2024 के मौजूदा रबी फसल सत्र पर लागू रहेगी।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि डाई अमोनियम फॉस्फेट उर्वरक पहले की ही तरह 1350 रुपये प्रति बोरी की दर से किसानों को मुहैया कराई जाती रहेगी। वहीं पोटाश म्यूरिएट की दरों में कटौती की जाएगी।

जमरानी बांध को लेकर क्या हुआ निर्णय?

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मंत्रिमंडल ने उत्तराखंड के जमरानी बांध को पीएम कृषि सिंचाई योजना संवर्द्धित सिंचाई लाभ कार्यक्रम में शामिल करने को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना में उत्तराखंड के नैनीताल जिले में राम गंगा नदी की सहायक नदी गोला नदी पर जमरानी गांव के पास एक बांध के निर्माण की परिकल्पना की गई है। यह बांध मौजूदा गोला बैराज को अपनी 40.5 किमी लंबी नहर प्रणाली और 244 किमी लंबी नहर प्रणाली के माध्यम से पानी देगा, जो कि 1981 में पूरा हुआ था।

यह भी पढ़े : CG Election 2023: बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की आखिरी सूची, यहां देंखें लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *