#BoycottStarbucks: ‘लिंग परिवर्तन को बढ़ावा देने वाले स्टारबक्स के ऐड पर भड़के ट्विटर यूजर्स

#BoycottStarbucks:
#BoycottStarbucks: बीते कुछ समय से ‘सेम सेक्स मैरिज’ का विवाद चल रहा है और अब इस विवाद के बीच स्टारबक्स ने अपना एक नया विज्ञापन जारी किया है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इसमें लिंग परिवर्तन को बढ़ावा दिया जा रहा है। कंपनी ने ‘#ItStartsWithYourName’ हैशटैग के साथ एक नया कैंपेन शुरू करते हुए एक विज्ञापन जारी किया है। ऐड विज्ञापन में दिखाया गया है कि एक बुजुर्ग जोड़ा स्टारबक्स स्टोर में अपने बेटे अर्पित का इंतजार कर रहे हैं।
In Western countries, it started with ads like these.
— Incognito (@Incognito_qfs) May 11, 2023
And with time, they started talking of how a 3 year old is not comfortable in their body. And they started turning boys into girls & girls into boys.
They came to "liberate" adults. But, started targeting children.
This… pic.twitter.com/0xW4NKzNtT
‘अर्पित’ की जगह ‘अर्पिता’ आती है
वीडियो में देखा जा सकता है कि अर्पित के पिता परेशान होते हैं और उसकी मां उनसे शांत रहने और गुस्सा न करने के लिए कहती नजर आती हैं। इसके तुरंत बाद एक घबराई हुई लड़की उन दोनों के पास आती है और उनके बगल में जाकर बैठ जाती है। अचानक पति-पत्नी को अहसास होता है कि वे लोग अपनी ट्रांसजेंडर बेटी से पहली बार मिल रहे हैं। तनाव के इस माहौल में पिता कॉफी के लिए ऑर्डर देते हैं।
कॉफी तैयार होने पर आवाज आती है, ‘अर्पिता के लिए तीन कोल्ड कॉफी।’ इसका मतलब है कि अर्पित के पिता ने उसके ‘अर्पिता’ होने की स्वीकृति उसके नए नाम से कॉफी का ऑर्डर देते हुए कर देते हैं। पिता की स्वीकृति के बारे में जानकर अर्पिता और उसके माता-पिता इमोशनल हो जाते हैं। हालांकि स्टारबक्स का यह ऐड नेटिज़न्स को पसंद नहीं आया। उन्होंने इसे ‘लिंग परिवर्तन’ और ‘सेम सेक्स मैरिज’ को बढ़ावा देने वाला विज्ञापन बताया और इसकी जमकर आलोचना कर रहे है।
ये भी पढ़े:Gujarat: ‘गूगल से छात्रों को आंकड़े मिल सकते हैं पर…’ शिक्षक सम्मेलन में PM मोदी